लॉन्च से पहले वनप्लस 9 सीरीज का सामने आया डिजाइन
क्या है खबर?
टेक कंपनी वनप्लस की नई वनप्लस 9 सीरीज 23 मार्च को होने वाले ग्लोबल इवेंट में लॉन्च होगी।
इस सीरीज के वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो 5G डिवाइसेज के अलावा इस इवेंट में वनप्लस स्मार्टवॉच से भी पर्दा हटाया जाएगा।
लॉन्च से पहले नई सीरीज से जुड़ी ढेर सारी जानकारी सामने आ चुकी है।
अब वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो 5G के रेंडर्स दिखे हैं, जिससे इनका फ्रंट और बैक डिजाइन पता चला है।
रेंडर्स
टिप्सटर ने ट्विटर पर शेयर कीं तस्वीरें
वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो 5G के रेंडर्स भारतीय टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किए हैं।
वनप्लस 9 5G तस्वीरों में स्टेलर ब्लैक, आर्कटिक स्काई और विंटर मिस्ट कलर ऑप्शंस में दिख रहा है।
कैमरा बंप थोड़ा बाहर निकला हुआ है और इसमें तीन इमेज सेंसर्स LED फ्लैश के साथ दिख रहे हैं।
रियर पैनल पर वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल के अलावा बीच में वनप्लस का लोगो बना है और होल-पंच वाला डिस्प्ले दिया गया है।
प्रो वेरियंट
ऐसा होगा वनप्लस 9 प्रो 5G का डिजाइन
रेंडर्स में प्रीमियम मॉडल वनप्लस 9 प्रो 5G का डिजाइन शानदार दिख रहा है।
इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शंस एस्ट्रल ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट और पाइन ग्रीन में लॉन्च किया जा सकता है।
वनप्लस 9 प्रो 5G में ग्लास बैक और कर्व्ड एज डिस्प्ले मिल सकता है।
नई सीरीज के लिए ब्रैंड ने स्वीडिश फोटोग्राफी कंपनी हासेलब्लाड के साथ पार्टनरशिप की है और कैमरा मॉड्यूल पर भी इसकी ब्रैंडिंग दी गई है।
स्पेसिफिकेशंस
ऐसे हो सकते हैं वनप्लस 9 के स्पेसिफिकेशंस
अब तक सामने आए लीक्स के मुताबिक, वनप्लस 9 5G में 6.5 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो वनप्लस 9 5G में 48MP सोनी IMX789 प्राइमरी सेंसर, 50MP सोनी IMX 766 अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा टेलिफोटो लेंस मिल सकता है।
फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस 9 प्रो 5G में मिलेगा क्वॉड कैमरा सेटअप
प्रो मॉडल में कंपनी 6.67 इंच का AMOLED QHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दे सकती है।
इसकी 4,500mAh बैटरी को 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
16MP फ्रंट कैमरा के अलावा फोन में 48MP सोनी IMX789 मेन सेंसर, 50MP सोनी IMX766 सुपरवाइड सेंसर, 8MP टेलिफोटो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिल सकता है।
दोनों ही फोन फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 12GB तक रैम के साथ आ सकते हैं।