Page Loader
भारत में लॉन्च होगा iQoo 9T 5G, अमेजन पर लिस्ट हुआ फोन
भारत में लॉन्च होगा iQoo 9T 5G, अमेजन पर लिस्ट हुआ फोन

भारत में लॉन्च होगा iQoo 9T 5G, अमेजन पर लिस्ट हुआ फोन

Jul 15, 2022
07:26 pm

क्या है खबर?

iQOO कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO 9T को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने अमेजन पर स्मार्टफोन के आधिकारिक डिजाइन को टीज किया है। अमेजन पर iQOO 9T की एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिससे आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिली है। हालांकि, iQOO ने लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह पुष्टि हो गई है कि फोन जल्द भारतीय बाजारों में डेब्यू करेगा।

लीक

हाई प्रोससेर के साथ लॉन्च होगा iQOO 9T स्मार्टफोन

GSMarena के मुताबिक, iQOO 9T स्मार्टफोन को जुलाई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन को लेकर एक जानकारी सामने आई है कि फोन हाई प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, जो क्वालकॉम का नया प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 हो सकता है। यह स्मार्टफोन लॉन्च किए गए iQOO 9 Pro का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 के साथ लॉन्च किया गया था।

जानकारी

iQOO 9 सीरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा iQOO 9T

अमेजन लिस्टिंग में टीज किया गया है कि iQOO 9T फोन पावरफुल चार्जिंग और पावरफुल कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी की तरफ से स्पेक्स को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। iQOO 9T स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन के पीछे BMW स्पोर्ट्स कार जैसा डिजाइन देखा गया है, जिसमें तीन कलर ब्लू, ब्लैक और रेड कलर की स्ट्राइप मौजूद है।

कैमरा

iQOO 9T स्मार्टफोन में होगा ट्रिपल रियर कैमरा

iQOO 9T फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिय जा सकता है, जिसके प्राइमरी कैमरे को 40x डिजिटल जूम का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ फोन के कैमरा सेटअप में वीवो V1 प्लस इमेजिंग चिप की ब्रांडिंग भी देखी गई है। फोन में 4,700mAh की बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन iQOO 9 सीरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा। सीरीज में iQoo 9, iQoo 9 प्रो और iQoo 9 SE स्मार्टफोन शामिल हैं।

कीमत

जानें क्यो हो सकती है iQOO 9T की कीमत

iQOO 9T फोन की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई सटीक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए भारत में फोन की कीमत 50,000 रुपये से अधिक हो सकती है। स्मार्टफोन को 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है। अगर हम iQOO 9 सीरीज में शामिल अन्य फोनों को देखें, तो भारत में iQOO 9 फोन 43,000 रुपये और iQOO 9 प्रो फोन 65,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

iQOO एक चाइनीज कंपनी है, जिसकी स्थापना 2019 में हुई थी। iQOO चीन की ही एक अन्य मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो की पेरेंट कंपनी है, जिसे 30 जनवरी, 2019 में एक स्वतंत्र ब्रैंड घोषित कर दिया गया था।