23 मार्च को लॉन्च होगी वनप्लस वॉच, कंपनी ने किया कन्फर्म
क्या है खबर?
वनप्लस वॉच से जुड़े लीक्स और अफवाहें पिछले कई साल से सामने आ रही हैं।
सबसे पहले इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने 2015 में टीज किया था, लेकिन स्मार्टफोन बिजनेस पर फोकस के चलते तब यह आइडिया ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।
पिछले साल इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आना शुरू हुई और अब इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है।
वनप्लस वॉच को नई वनप्लस 9 सीरीज के साथ 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
लॉन्च
वीडियो शेयर कर बताई लॉन्च डेट
कंपनी की ओर से नए वियरेबल का लॉन्च एक टीजर वीडियो शेयर कर कन्फर्म किया गया है।
वनप्लस इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि नई स्मार्टवॉच को वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ इसी महीने 23 मार्च को मार्केट में उतारा जाएगा।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'आपने इसकी मांग की और अब आपको यह मिलने जा रही है।'
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
You asked for it. You're getting it.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 12, 2021
डिजाइन
लीक हुआ वनप्लस वॉच का डिजाइन
वनप्लस वॉच बीते दिनों मलेशिया में SIRIM वेबसाइट पर दिखी है।
सर्टिफिकेशन वेबसाइट से पता चला है कि W310GB मॉडल नंबर के साथ आने वाली स्मार्टवॉच में गोल डायल मिलेगा।
वनप्लस वॉच को भारत में BIS सर्टिफिकेशन W501GB मॉडल नंबर के साथ मिला है और कंपनी ने जर्मनी में DPMA के साथ दो मॉडल्स रजिस्टर करवाए हैं।
संभव है कि कंपनी अपनी स्मार्टवॉच के दो वेरियंट्स लेकर आए, जिनमें एक वाई-फाई और दूसरा LTE कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है।
लीक्स
मिल सकता है कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम
लीक्सटर मैक्स ने पिछले साल सितंबर में बताया था कि वनप्लस वॉच में गोल डायल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा था कि वनप्स की स्मार्टवॉच गूगल के वियरOS के साथ नहीं आएगी और इसमें सैमसंग के टाइजेन OS जैसा कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
जनवरी, 2021 में वनप्लस हेल्थ ऐप के टियरडाउन में कई गोल वॉच फेस भी सामने आए थे। माना जा रहा है कि ये वॉच फेस नई वॉच से जुड़े हैं।
फीचर्स
ऐसे हो सकते हैं वनप्लस वॉच के फीचर्स
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वनप्लस वॉच के साथ दो तरह के स्ट्रैप्स का विकल्प मिल सकता है।
पहला सिलिकॉन स्ट्रैप फिटनेस पसंद करने वाले यूजर्स और दूसरा स्ट्रैप प्रोफेशनल्स के लिए मिल सकता है।
इसका एक साइबरपंक 2077 एडिशन वेरियंट भी खास स्ट्रैप के साथ लॉन्च हो सकता है।
वनप्लस के नए वियरेबल में हार्ट रेट मॉनीटर, SpO2 मॉनीटर, स्लीप ट्रैकिंग और GPS ट्रैकिंग जैसे सामान्य फीचर्स और कई ऐक्टिविटी मोड मिल सकते हैं।