बिटकॉइन ने छुआ 1.9 करोड़ का आंकड़ा, केवल 20 लाख क्रिप्टो टोकन्स की माइनिंग बाकी
क्रिप्टोकरेंसी का पर्याय बन चुके बिटकॉइन से जुड़ा नया रिकॉर्ड सामने आया है। सप्लाई सर्कुलेशन में आए 2.1 करोड़ बिटकॉइन्स में से 1.9 करोड़ को 1 अप्रैल तक माइन किया जा चुका है। यानी कि अब केवल 20 लाख बिटकॉइन्स ही माइनिंग के लिए बचे हैं। बिटकॉइन ने यह आंकड़ा 50 कॉइन्स वाला पहला ब्लॉक माइन किए जाने के 12 साल बाद छुआ है, जिसे 9 जनवरी, 2009 को माइन किया गया था।
लिमिटेड सप्लाई वाली क्रिप्टोकरेंसी है बिटकॉइन
बिटकॉइन उन चुनिंदा क्रिप्टोकॉइन्स में से एक है, जो लिमिटेड सप्लाई के साथ सर्कुलेशन में हैं। दरअसल, बिटकॉइन निवेशक सतोशी नाकामोतो ने बिटकॉइन्स की संख्या 2.1 करोड़ तक सीमित रखी है, जिससे इस क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू पर असर ना पड़े और अनलिमिटेड सप्लाई के चलते इसमें गिरावट ना आए। आपको बता दें कि बचे हुए बिटकॉइन्स को साल 2140 तक मान किया जाता रहेगा। बिटकॉइन का 1.9 करोड़वां ब्लॉक '73002' SBI क्रिप्टो की ओर से माइन किया गया है।
इस तरह की जाती है बिटकॉइन्स की माइनिंग
बिटकॉइन माइनिंग उस प्रक्रिया को कहते हैं, जिससे नए बिटकॉइन सर्कुलेशन में आते हैं। माइनर्स का काम ब्लॉकचेन की पूरी हिस्ट्री डाउनलोड करना और उसे ब्लॉक्स में असेंबल करना होता है। किसी एक ब्लॉक में शामिल किया गया ट्रांजैक्शन दूसरे माइनर्स की ओर से वेरिफाइ किए जाने पर पिछले माइनर को ब्लॉक रिवॉर्ड मिलता है। आसान भाषा में समझें तो बिटकॉइन माइनर्स ब्लॉकचेन पर किए गए किसी ट्रांजैक्शन की पुष्टि करते हैं।
हर चार साल में कम होता है माइनिंग रिवॉर्ड
हर चार साल में बिटकॉइन माइन करने के बदले मिलने वाला रिवॉर्ड आधा कर दिया जाता है। सबसे पहले साल 2008 में बिटकॉइन माइनिंग शुरू हुई थी और तब एक ब्लॉक कन्फर्म करने पर करीब 50 बिटकॉइन्स मिलते थे। साल 2012 में यह रिवॉर्ड कम करते हुए 25 बिटकॉइन्स, साल 2016 में 12.5 बिटकॉइन्स और मई, 2020 में 6.25 बिटकॉइन्स कर दिया गया है। रिवॉर्ड आधा करने की यह प्रक्रिया आखिरी बिटकॉइन माइन होने तक चलती रहेगी।
क्या खत्म हो जाएंगे बिटकॉइन्स?
बेशक ऐसा लग रहा हो कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी खत्म होने वाली है, लेकिन www.blockchain.com के मुताबिक, चार साल में आधे होते रिवॉर्ड के साथ बाकी बची 10 प्रतिशत सप्लाई फरवरी, 2140 तक माइनिंग के लिए मौजूद रहेगी। बता दें, 18,500,000वां बिटकॉइन सितंबर, 2020 में मौजूदा 6.25 बिटकॉइन प्रति ब्लॉक रिवॉर्ड के साथ माइन किया गया था। साल 2024 के बाद एक ब्लॉक कन्फर्म करने पर केवल 3.12 बिटकॉइन रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा।
दुनिया ने तेजी से अपनाई क्रिप्टोकरेंसी
ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर एलेक्स ग्लैडस्टीन के मुताबिक, दुनिया ने जितनी तेजी से बिटकॉइन को अपनाया वह शानदार है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "यह वाकई शानदार है कि कुल 2.1 करोड़ में से 1.9 करोड़ बिटकॉइन्स इश्यू किए जा चुके हैं और ग्लोबली डिस्ट्रिब्यूट हो रहे हैं। जबकि अभी हम देशों की ओर से इनकी स्वीकार्यता के शुरुआती चरण में ही हैं।" अल-साल्वाडोर अकेला देश है, जिसने बिटकॉइन को लीगल टेंडर के तौर पर स्वीकार किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरह वर्चुअल या डिजिटल होती है। इसे देखा या छुआ नहीं जा सकता है, लेकिन डिजिटल कॉइन के रूप में ऑनलाइन वॉलेट में जमा किया जा सकता है। यह एक तरह की डिजिटल कैश प्रणाली है, जो कंप्यूटर एल्गोरिदम पर निर्भर है।