लाखों-करोड़ों रुपये में डिजिटल असेट्स NFTs खरीद रहे हैं लोग, जानें इसके बारे में सबकुछ

डिजिटल दुनिया में नए ट्रेंड्स आते रहते हैं और इन दिनों यूजर्स ट्वीट, फेसबुक पोस्ट और फोटोज जैसे डिजिटल असेट्स खरीद रहे हैं। नॉन-फंजिबल टोकेन (NFTs) इन दिनों तेजी से लोकप्रिय हुए हैं और उन्हें लाखों-करोड़ों रुपये की बोली लगाकर खरीदा जा रहा है। हाल ही में ट्विटर CEO जैक डॉर्सी ने सबसे पहले ट्वीट को बिक्री के लिए ऑनलाइन ऑक्शन का हिस्सा बनाया है। आइए जानते हैं कि NFTs क्या होते हैं और इन्हें खरीदने का मतलब क्या है।
NFT या नॉन-फंजिबल टोकेन ब्लॉकचेन पर मौजूद डिजिटल असेट को कहते हैं। ब्लॉकचेन एक पब्लिक लेजर के तौर पर काम करती है, जिससे इनकी सत्यता और मालिकाना हक का पता लगाया जा सके। यानी कि दूसरे डिजिटल आइटम्स की कॉपी आसानी से तैयार की जा सकती हैं, लेकिन NFT अपने यूनीक डिजिटल सिग्नेचर के चलते सबसे अलग होते हैं। इनके डिजिटल राइट्स को क्रिप्टोकरेंसी ईथर या फिर डॉलर में भुगतान कर खरीदा जा सकता है।
लगभग हर तरह के डिजिटल ऑब्जेक्ट्स को NFT में बदला जा सकता है। इनमें इमेज, वीडियो, टेक्स्ट और ट्वीट्स शामिल हो सकते हैं। डिजिटल आर्ट्स की हाई-प्रोफाइल सेल होती है, वहीं स्पोर्ट्स पसंद करने वाले फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी या टीम से जुड़े असेट्स खरीदते हैं। वर्चुअल दुनिया में अलग-अलग तरह के कंटेंट को खरीदने का ट्रेंड बीते दिनों चर्चा में आया है। कोई भी इन्हें देख सकता है, लेकिन मालिकाना हक खरीदने वाले के पास होता है।
साल 2017 से ही ट्रेड किए जा रहे NFTs का मार्केट 2021 तक काफी बढ़ चुका है। NFT मार्केटप्लेस ओपेनसी (OpenSea) की मंथली सेल जनवरी, 2021 में आठ मिलियन डॉलर रही, जो फरवरी, 2021 में बढ़कर 95.2 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई। NFT मार्केट का डाटा जुटाने वाली www.NonFungible.com की मानें तो ईथर ब्लॉकचेन पर कुल NFT ट्रेडिंग वॉल्यूम की कीमत 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा है। इनमें से आधी वैल्यू केवल पिछले 30 दिन की है।
डिजिटल असेट्स में निवेश करने वाले इसे ओनरशिप के भविष्य की तरह देखते हैं। उनका मानना है कि आने वाले वक्त में इवेंट टिकट्स से लेकर घरों तक की ओनरशिप ऐसे टोकेन्स की शक्ल में दी जाएगी। आर्टिस्ट्स और डिजिटल क्रिएटर्स के लिए NFTs ने कमाई के नए विकल्प खोल दिए है। आने वाले वक्त में इसी तरह म्यूजिक कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स की सीटें भी बुक कराई जा सकती हैं।
एक बात जानना जरूरी है कि कोई भी डिजिटल कंटेंट को NFTs में बदल सकता है, ऐसे में इनकी गारंटीड वैल्यू मिलती रहेगी ऐसा नहीं है। एक बार इस ट्रेंड का हाइप कम होने के बाद NFTs खरीदने वालों को नुकसान भी हो सकता है।