OpenAI द्वारा लॉन्च किया गया क्रिटिकGPT AI टूल क्या काम करेगा?
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने बीते दिन (28 जून) अपने नए AI टूल क्रिटिकGPT को लॉन्च किया है। यह GPT4 पर आधारित एक नया AI टूल है, जिसे ChatGPT द्वारा जनरेट कोड में गलतियों को खोजने के लिए बनाया गया है। OpenAI जल्द ही क्रिटिकGPT को अपने रीइनफोर्समेंट लर्निंग फ्रॉम ह्यूमन फीडबैक (RLHF) लेबलिंग पाइपलाइन में जोड़ेगी, जिससे यूजर्स के लिए कोड में गलती ढूंढते समय इसका उपयोग आसान हो जाएगा।
ऐसे उपयोगी है नया AI टूल
क्रिटिकGPT ने कोड का विश्लेषण करने और गलतियों की पहचान करने में अच्छे परिणाम दिखाए हैं, जिससे इसके मानव सहयोगियों को AI से हुई गलतियों को पहचानने में मदद मिली, जिसे वे स्वयं नहीं देख सकते थे। इससे उनका बहुत अधिक समय भी बचेगा। यह टूल कई नए टूल्स में से एक है, जिसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) को बेहतर बनाने और उनके जनरेटिव AI को और भी अधिक सक्षम बनाने के लिए विकसित किया जा रहा है।
भविष्य में और समझदार होंगे OpenAI के AI टूल्स
OpenAI की मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) मीरा मुराती ने हाल ही में आगामी AI मॉडल और इसकी बुद्धिमत्ता पर प्रकाश डाला है। मुराती का कहना है कि GPT3 में छोटे बच्चों जैसी बुद्धिमत्ता थी, GPT4 में स्कूल के बच्चों जैसी बुद्धिमत्ता थी और मॉडल की अगली पीढ़ी में विशिष्ट कार्यों के लिए PhD वाले व्यक्ति की बुद्धिमत्ता होगी। उन्होंने कहा है कि कंपनी अगले डेढ़ साल में अगली पीढ़ी के GPT को लॉन्च करेगी।