Page Loader
ऐपल iOS 18 में जोड़ सकती है ChatGPT, OpenAI के साथ कर रही बातचीत
ऐपल iOS 18 में जोड़ सकती है ChatGPT (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल iOS 18 में जोड़ सकती है ChatGPT, OpenAI के साथ कर रही बातचीत

May 20, 2024
07:27 pm

क्या है खबर?

ऐपल आईफोन यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सुविधा देने के लिए ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के साथ साझेदारी कर रही है। कंपनी इस साझेदारी के बारे में इस साल आयोजित होने वाले वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में घोषणा कर सकती है। OpenAI के साथ साझेदारी करके टेक दिग्गज कंपनी iOS 18 में ChatGPT को जोड़ सकती है, जिससे आईफोन यूजर्स कई AI फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे।

तिथि

10 जून को निर्धारित है ऐपल का कार्यक्रम

ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन के सॉफ्टवेयर के अगले वर्जन iOS 18 में कंपनी OpenAI की तकनीक को जोड़ना चाहती है। इस बार WWDC इवेंट 10 जून को आयोजित किया गया है और इसी दिन कंपनी आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में मिलने वाले AI फीचर्स को लेकर घोषणाएं कर सकती है। ऐपल वर्तमान में AI के मामले में साझेदारी पर निर्भर है, क्योंकि इसकी अपनी AI तकनीक इतनी उन्नत नहीं है।

बातचीत

ऐपल ने गूगल से भी किया है बात

जेमिनी को iOS 18 में जोड़ने के लिए ऐपल ने गूगल के साथ भी बातचीत किया, लेकिन इन दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी को लेकर अब तक बात नहीं बन सकी है। ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने बार-बार कंपनी के AI निवेशों के बारे में बात की है। पिछले महीने ही कंपनी की पहली तिमाही के लिए कमाई के बारे में बताते हुए उन्होंने कंपनी के आगामी AI घोषणाओं के बारे में संकेत दिया था।