Page Loader
टिक-टॉक की मूल कंपनी बाइटडांस का डौबाओ बना चीन का सबसे लोकप्रिय चैटबॉट
बाइटडांस का डौबाओ बना चीन का सबसे लोकप्रिय चैटबॉट

टिक-टॉक की मूल कंपनी बाइटडांस का डौबाओ बना चीन का सबसे लोकप्रिय चैटबॉट

May 20, 2024
02:23 pm

क्या है खबर?

टिक-टॉक की मूल कंपनी बाइटडांस लिमिटेड ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में लोकप्रियता के मामले में ChatGPT और बायडु इंक को पछाड़ दिया है। सेंसर टॉवर के आंकड़ों के अनुसार, बाइटडांस द्वारा अगस्त में जारी किए गए AI से संचालित चैटबॉट डौबाओ ने पिछले साल डाउनलोड के मामले में बायडु के एर्नी बॉट को पीछे छोड़ दिया। चीन में अब iOS पर इसके नियमित मासिक यूजर्स अधिक हैं। एर्नी की तेज शुरुआत के बाद बाइटडांस ने बढ़त ले ली।

डाउनलोड

90 लाख हुए डाउनलोड

सेंसर टॉवर के आंकड़ों से पता चला कि डौबाओ ऐपल के iOS पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला AI चैटबॉट है, जिसके अप्रैल तक के वर्ष में लगभग 90 लाख डाउनलोड हुए, उसके बाद एर्नी 80 लाख के साथ दूसरे स्थान पर रहा। डौबाओ के सबसे अधिक मासिक सक्रिय यूजर्स भी थे, जिनकी संख्या 40 लाख से अधिक थी। बता दें कि इस शोध में एंड्रॉयड मोबाइल ऐप स्टोर शामिल नहीं हैं।

यूजर्स

मोबाइल पर कितने हैं यूजर्स?

पिछले सप्ताह बाइटडांस ने बताया था कि डौबाओ के अब मोबाइल और कंप्यूटर पर 2.6 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर्स हैं। सिमिलरवेब के अनुसार, इसकी तुलना OpenAI के ChatGPT मोबाइल ऐप से की जा सकती है, जिसके अमेरिका में 67 लाख मासिक यूजर्स हैं। अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड समेत चीन की कई अन्य टेक दिग्गज कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर AI के क्षेत्र में बड़ा दाव लगा रही हैं।