एलन मस्क की xAI ने ग्रोक चैटबॉट को ओपन-सोर्स किया, कुछ दिन पहले किया था ऐलान
क्या है खबर?
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी xAI ने ग्रोक चैटबॉट को आखिरकार ओपन-सोर्स कर दिया है। अब गिटहब पर ओपन रिलीज उपलब्ध है। इसका मतलब है कि डेवलपर्स और रिसर्चर अब यह देख सकते हैं कि ग्रोक कैसे काम करता है।
अब इस कोड का व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसमें वह डाटा नहीं है, जिससे इसे प्रशिक्षित किया गया है और न ही रियल-टाइम डाटा के लिए एक्स के साथ इसका कनेक्शन दिया गया है।
आलोचना
कोड सार्वजनिक न करने वाली कंपनियों की आलोचना करते रहे हैं मस्क
मस्क एल्गोरिदम कोड को लेकर पारदर्शिता के पक्षधर रहे हैं और उन्होंने अपने AI-मॉडल को सार्वजनिक नहीं करने वाली कंपनियों की आलोचना की है।
इसे लेकर उनका ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के साथ विवाद भी चल रहा है। बता दें कि कई कंपनियां अपने मॉडल में सुधार करने के लिए भी कई बार कोड को ओपन-सोर्स या लिमिटेड ओपन-सोर्स कर देती है ताकि अन्य लोग उन पर सुझाव दे सकें।
विवाद
OpenAI के साथ मस्क का क्या विवाद?
करीब एक दशक पहले मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में गूगल के मुकाबले के लिए OpenAI की सह-स्थापना की थी।
मस्क का कहना है कि OpenAI को अपनी टेक्नोलॉजी सार्वजनिक करनी चाहिए थी, लेकिन अब वह मानवता के हित के लिए काम न करके मुनाफे के लिए काम कर रही है।
अमेरिकी अरबपति के इस दावे का OpenAI ने खंडन करते हुए कहा कि मस्क के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ था।