माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2024 कल से होगी शुरू, AI को लेकर होंगी कई घोषणाएं
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कल (20 मई) से अपने वार्षिक बिल्ड डेवलपर कॉन्फ्रेंस को आयोजित करने वाली है। इस कॉन्फ्रेंस में विंडोज 11, माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट और नए कथित स्नैपड्रैगन इलीट-X संचालित लैपटॉप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम सिएटल में व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन दोनों तरह से आयोजित किया जाएगा। कंपनी कॉन्फ्रेंस को 21 मई को रात 9 बजे अपने यूट्यूब चैनल से इस कार्यक्रम का लाइव-स्ट्रीमिंग भी करेगी।
AI को लेकर होंगी ये घोषणाएं
आगामी इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 के लिए कुछ नए फीचर्स की घोषणा कर सकती है, जिसमें एक नया AI एक्सप्लोरर भी शामिल है, जो आपके PC पर आपके सभी कार्यों का विश्लेषण करने और उसे मेमोरी में स्टोर करने की क्षमता रखेगा। माइक्रोसॉफ्ट इस इवेंट में विंडोज 12 को भी पेश कर सकती है, लेकिन टॉम्सगाइड के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट 2025 से पहले इस OS को रिलीज करने की योजना नहीं बना रही है।
माइक्रोसॉफ्ट अज्योर के लिए भी होंगी घोषणाएं
क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा माइक्रोसॉफ्ट अज्योर को लेकर भी कंपनी बिल्ड 2024 इवेंट में महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इस इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट अज्योर के लिए नए AI टूल और क्षमताओं को पेश करेगी, जिसका उद्देश्य नए क्षेत्रों में अपनी पहुंच को सरल करना है। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला संभवतः AI के भविष्य और माइक्रोसॉफ्ट किस तरह से तकनीक का उपयोग करना चाहता है, इस बारे में बात करेंगे।