Page Loader
अमेरिकी रक्षा विभाग के लिए साइबर सुरक्षा टूल बना रही OpenAI, इन क्षेत्रों में देगी योगदान
OpenAI साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भी योगदान दे रही है

अमेरिकी रक्षा विभाग के लिए साइबर सुरक्षा टूल बना रही OpenAI, इन क्षेत्रों में देगी योगदान

Jan 17, 2024
12:41 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भी योगदान दे रही। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI अमेरिकी रक्षा विभाग के साथ साझेदारी में ओपन-सोर्स साइबर सुरक्षा सॉफ्टवेयर पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। OpenAI ने हाल ही में अपनी सेवा की शर्तों को संशोधित किया है। कंपनी ने उन शर्तों को हटा दिया है जो सैन्य और युद्ध में इसके AI के उपयोग को प्रतिबंधित करती है।

योगदान

आत्महत्या को रोकने में भी मददगार होगी OpenAI

विश्व आर्थिक मंच (WEF) में OpenAI के वैश्विक मामलों के उपाध्यक्ष अन्ना मकांजू ने बताया कि यह निर्णय ChatGPT और अन्य उपकरणों को समायोजित करने के नीति का हिस्सा है। OpenAI अभी भी हथियार विकसित करने, नुकसान पहुंचाने या संपत्ति को नष्ट करने के लिए अपनी तकनीक का उपयोग करने पर प्रतिबंध रखती है। उन्होंने खुलासा किया कि कंपनी ने आत्महत्या को रोकने में सहायता के तरीकों का पता लगाने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत शुरू की है।

कंपनी

चुनाव सुरक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही कंपनी 

साइबर और सैन्य सुरक्षा के साथ-साथ OpenAI चुनाव सुरक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही। कंपनी ने राजनीतिक दुष्प्रचार फैलाने के लिए जेनरेटिव AI टूल्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए कदम उठा रही है। OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने राजनीतिक क्षेत्र में तकनीक के दुरुपयोग के चिंताओं को स्वीकार किया है। बता दें, OpenAI की मुख्य निवेशक माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी सशस्त्र बलों और अन्य सरकारी संस्थाओं को सॉफ्टवेयर अनुबंध प्रदान करने में शामिल है।