माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया कोपायलट+ PC, मिलते हैं कई AI फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ग्राहकों को बेहतरीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स प्रदान करने के लिए कोपायलट+ PC को पेश किया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला ने इसे विंडोज PC की नई श्रेणी के रूप में कहा है। नए कोपायलट+ PC में ऐसे हार्डवेयर शामिल हैं, जो क्लाउड पर निर्भर रहने के बजाय स्थानीय रूप से जेनरेटिव AI कोपायलट फीचर्स को संभाल सकते हैं। इसमें न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) वाले चिपसेट दिए जाएंगे।
कंपनी ने इसे कहा अब तक का सबसे शक्तिशाली PC
माइक्रोसॉफ्ट के कंज्यूमर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर यूसुफ मेहदी ने कहा कि कंपनी ने विंडोज PC को पूरी तरह से नए सिरे से परिभाषित किया है। उन्होंने दावा किया कि कोपायलट+ PC अब तक के सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर हैं। अन्य AI PC 10 TOPs (प्रति सेकंड टेरा ऑपरेशन) डिलीवर करते हैं। कोपायलट+ PC सिस्टम को कम से कम 40 TOPs NPU परफॉरमेंस देने की आवश्यकता होगी और इसमें कम से कम 16GB रैम और 256GB स्टोरेज होनी चाहिए।
इसमें मिलेंगे कौन-कौन से AI फीचर्स?
इसमें इमेज के लिए कई AI फीचर्स दिए गए हैं, जिनकी मदद फोटो के रेगुलेशन को बढ़ा सकते हैं और आसानी से किसी फोटो की स्टोरी बना सकते हैं। इस बीच, लाइव कैप्शन, लाइव और प्री-रिकॉर्डेड वीडियो दोनों से 40 से ज्यादा भाषाओं से अंग्रेजी में रीयल-टाइम कैप्शनिंग और ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी। कंपनी इसमें फोटोग्राफिक मेमोरी फीचर भी देगी, जो कंप्यूटर पर की जाने वाली हर चीज को याद रखेगा।
मिलेगा नया कोपायलट ऐप
कोपायलट+ PC में एक नया कोपायलट ऐप भी है, जिसे आप स्टैंडअलोन विंडो, साइडबार या फुल स्क्रीन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। नया कोपायलट ऐप यूजर्स को विंडोज सेटिंग को नियंत्रित करने की सुविधा भी देगा। आप विंडोज में कहीं और से कोपायलट में एलिमेंट को ड्रैग और ड्रॉप कर पाएंगे। कीबोर्ड पर नई कोपायलट बटन की बदौलत, आप एक फिजिकल बटन के टच से ऐप को चालू कर पाएंगे।
प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है कोपायलट+ लैपटॉप
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट+ PC बनाने के लिए AMD, इंटेल और क्वालकॉम जैसी बड़ी चिप निर्माता कंपनियों के साथ काम कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने एसर, आसुस, डेल, HP और लेनेवो जैसी लैपटॉप और कंप्यूटर निर्माता कंपनियों के साथ भी भागीदारी की है। बता दें, पहला कोपायलट+ लैपटॉप आज (21 मई) प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 83,000 रुपये) है और 18 जून से इसकी शिपिंग शुरू होगी।