Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 इन फीचर्स के साथ अगले महीने होगा लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 अगले महीने होगा लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 इन फीचर्स के साथ अगले महीने होगा लॉन्च

Jun 28, 2024
11:26 am

क्या है खबर?

सैमसंग ने इस हफ्ते घोषणा की है कि वह 10 जुलाई को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 को आयोजित करेगी। इस इवेंट में कंपनी अपने आगामी फोल्डेबल स्माटफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 मॉडल शामिल हैं। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के डिजाइन, कलर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन को गैलेक्सी AI के साथ पेश करेगी।

डिजाइन

3 रंगों में आ सकता है गैलेक्सी Z फोल्ड 6

लीक हुई तस्वीरों में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 फोन को नीले, गुलाबी और टाइटेनियम रंग विकल्पों में दिखाया गया है और ऐसा लगता है कि इसमें गोल किनारों के बजाय चौकोर किनारे हैं। इसमें इंटरनल डिस्प्ले में कैमरा रखने के लिए एक होल पंच कटआउट शामिल है, जबकि पीछे की तरफ 3 कैमरा रिंग हैं। सैमसंग पेरिस में 10 जुलाई को शाम 06:30 बजे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 को आयोजित करेगी।

फीचर्स

हैंडसेट में मिलेगी 7.6 इंच की इंटरनल डिस्प्ले

लीक के अनुसार, गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में 1,856x2,160 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 7.6 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इनर स्क्रीन और 6.3 इंच डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले होगी। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके कवर डिस्प्ले पर 10MP का सेल्फी कैमरा होगा। इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 4,400mAh की बैटरी मिलेगी।