LOADING...
माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI डाटा सेंटर परियोजना पर कर रही काम, अरबों रुपये है लागत
माइक्रोसॉफ्ट, OpenAI डाटा सेंटर परियोजना पर काम कर रही (तस्वीर: अनस्प्लैश)

माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI डाटा सेंटर परियोजना पर कर रही काम, अरबों रुपये है लागत

Mar 30, 2024
03:07 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI इन दिनों एक साथ एक डाटा सेंटर परियोजना पर काम कर रही हैं। द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, इस डाटा सेंटर परियोजना की लागत 100 अरब डॉलर (लगभग 8,383 अरब रुपये) तक हो सकती है और इसमें स्टारगेट नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुपरकंप्यूटर शामिल है, जिसे 2028 में लॉन्च किया जाना है। OpenAI ने फिल्हाल इस मामले में अधिकारिक तौर पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है।

खर्च

माइक्रोसॉफ्ट लगाएगी परियोजना में पैसा

द इंफॉर्मेशन ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट संभवतः इस परियोजना में अपना पैसा लगाएगी। कुछ सबसे बड़े मौजूदा डाटा सेंटर की तुलना में यह 100 गुना अधिक महंगा होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रस्तावित अमेरिकी आधारित सुपरकंप्यूटर उन सीरीज में सबसे बड़ा होगा, जिन्हें कंपनियां अगले 6 वर्षों में बनाना चाहती हैं। माइक्रोसॉफ्ट 2026 के आसपास OpenAI के लिए एक चौथे चरण के सुपरकंप्यूटर को लॉन्च कर सकती है।

परियोजना

तीसरे चरण में है परियोजना

माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI के बीच की यह परियोजना कुल 5 चरणों में पूरी होगी और यह वर्तमान में तीसरे चरण में हैं, जिसमें अगले 2 चरणों की लागत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा आवश्यक AI चिप्स प्राप्त करने से जुड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल नवंबर में कस्टम-डिजाइन किए गए कंप्यूटिंग चिप्स की एक जोड़ी की भी घोषणा की थी। नई परियोजना को विभिन्न आपूर्तिकर्ताओं के चिप्स के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया जाएगा।