
लोकसभा चुनाव से पहले गूगल का बड़ा फैसला, चुनावी प्रश्नों का जवाब नहीं देगा जेमिनी AI
क्या है खबर?
भारत में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाला है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे तकनीक के दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही है।
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने इन बातों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है कि भारत के आगामी राष्ट्रीय चुनावों के बारे में उसका AI चैटबॉट जेमिनी कोई जवाब नहीं देगा।
इसी तरह के प्रतिबंधों की घोषणा गूगल ने पिछले साल दिसंबर में अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) में चुनावों से पहले की थी।
फैसला
गूगल ने क्या कहा?
चुनाव से संबंधित अपने इस फैसले को लेकर कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'इस तरह के एक महत्वपूर्ण विषय पर अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, हमने चुनाव-संबंधित प्रश्नों के प्रकारों पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है, जिसके लिए जेमिनी जवाब देगा।'
चुनाव को लेकर गूगल का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत के अलावा दुनिया की लगभग 49 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले कम से कम 64 देशों में इस साल राष्ट्रीय चुनाव होंगे।
OpenAI
OpenAI ने भी लिया है ऐसा ही फैसला
AI चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भी जनवरी में चुनाव संबंधी गलत सूचनाओं से लड़ने की अपनी योजना की रूपरेखा तैयार की।
हालांकि, OpenAI की रणनीति किसी भी तरह की जानकारी न देने की बजाय गलत जानकारी को रोकने पर अधिक केंद्रित है।
कंपनी की योजना लोगों को मतदान करने से हतोत्साहित करने वाले चीजों पर प्रतिबंध लगाना और लोगों को उम्मीदवार या संस्थान होने का दिखावा करने वाले चैटबॉट बनाने से रोकना शामिल है।