Page Loader
OpenAI ने बनाया नया टूल, 15 सेकंड में क्लोन कर लेगा कोई आवाज
OpenAI ने वॉयस इंजन नामक टूल बनाया है

OpenAI ने बनाया नया टूल, 15 सेकंड में क्लोन कर लेगा कोई आवाज

Mar 30, 2024
11:37 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने हाल ही में वॉयस इंजन नामक एक नए टूल का परीक्षण किया है। रिपोर्ट के अनुसार, वॉयस इंजन एक वॉयस क्लोनिंग तकनीक है जो 15 सेकंड के ऑडियो सैंपल का विश्लेषण करके किसी भी वक्ता की नकल कर सकता है। कंपनी का कहना है कि यह भावनात्मक और असली आवाजों के साथ नेचुरल साउंडिंग स्पीच जनरेट करता है।

टूल

किस तरह उपयोगी होगा टूल?

ChatGPT बनाने वाली कंपनी का कहना है कि वे इस तकनीक को पढ़ने में सहायता, भाषा अनुवाद और अचानक भाषण स्थितियों से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए उपयोगी मानते हैं। यह तकनीक कंपनी के पहले से मौजूद टेक्स्ट-टू-स्पीच API पर आधारित है और यह 2022 से काम कर रही है। OpenAI पहले से ही मौजूदा टेक्स्ट-टू-स्पीच API और रीड अलाउड फीचर में उपलब्ध प्रीसेट आवाजों को पावर देने के लिए टूलसेट का उपयोग कर रही।

प्रोग्राम

पायलट प्रोग्राम शुरू

इस तकनीक के लिए OpenAI ने ब्राउन यूनिवर्सिटी पायलट प्रोग्राम शुरू किया, जिसमें स्कूल प्रोजेक्ट के लिए रिकॉर्ड किए गए ऑडियो से वॉयस इंजन क्लोन बनाकर एक मरीज की मदद की गई। वॉयस इंजन प्राइम टाइम के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है, क्योंकि इसमें गंभीर गोपनीयता संबंधी चिंताएं हैं, जिन्हें रोल आउट से पहले ठीक किया जाएगा। कंपनी का मानना है कि इस तकनीक में गंभीर जोखिम हैं, जिसका चुनाव में ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है।