
OpenAI घिबली स्टाइल फोटो फीचर का पेश करेगी दूसरा वर्जन, सैम ऑल्टमैन ने दिए संकेत
क्या है खबर?
घिबली स्टाइल तस्वीरों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब OpenAI इस फीचर का दूसरा वर्जन लाने की तैयारी कर रही है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसके संकेत दिए हैं।
पिछले एक सप्ताह में ChatGPT-4o द्वारा बनाई गई घिबली स्टाइल इमेज की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है और अब नए अपडेट मिलने की खबर ने यूजर्स में एक उत्सुकता पैदा कर दी है।
पोस्ट
सैम ऑल्टमैन ने दी यह जानकारी
घिबली फीचर के दूसरे वर्जन को लेकर सैम ऑल्टमैन को लगता है कि लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा, "आप सभी इमेज v2 के लिए तैयार नहीं हैं।"
एक नए इमेज-जनरेटिंग अपडेट की भारी मांग के एक सप्ताह बाद उनकी नई पोस्ट ने और भी अधिक उन्नत सुविधाओं का संकेत दिया है।
ChatGPT-4o मॉडल प्रसिद्ध जापानी एनीमेशन संगठन स्टूडियो घिबली की हाथ से बनाई गई शैली पर आधारित तस्वीरें बनाता है।
फायदा
फीचर आने के बाद यूजर्स में जबरदस्त बढ़ोतरी
घिबली स्टाइल फोटो के प्रति बढ़ती दिवानगी का नतीजा है कि पिछले सप्ताह में OpenAI के चैटबॉट के लिए यूजर्स में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
सैम ऑल्टमैन ने सोमवार को कहा था, "हमने पिछले एक घंटे में 10 लाख यूजर्स जोड़े हैं।" इतने यूजर 2 साल पहले ChatGPT के लॉन्च के बाद 5 दिनों में जुड़े थे।
सेंसरटॉवर के अनुसार, पिछले सप्ताह में कंपनी के एक्टिव यूजर्स, इन-ऐप सब्सक्रिप्शन राजस्व और ऐप डाउनलोड सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।