
घिबली ट्रेंड में भारत सबसे आगे, हफ्तेभर में दुनिया में ChatGPT पर 70 करोड़ तस्वीरें बनीं
क्या है खबर?
ChatGPT का इमेज जेनरेशन फीचर इन दिनों काफी ट्रेडिंग है, जिससे लोग बड़ी संख्या में घिबली समेत अन्य स्टाइल में तस्वीर बना रहे हैं।
OpenAI ने हाल ही में GPT-4o मॉडल के साथ इस फीचर को अपडेट किया है।
OpenAI के COO ब्रैड लाइटकैप ने बताया कि हफ्तेभर में 13 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने 70 करोड़ से अधिक तस्वीरें बनाई हैं। भारत इसमें सबसे आगे है और सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार बन गया है।
टेक्नोलॉजी
नई टेक्नोलॉजी ने बदली तस्वीरें बनाने की प्रक्रिया
अब ChatGPT बिना बाहरी मॉडल के खुद ही फोटो बना सकता है, जिससे यूजर्स को ज्यादा स्टाइल, बेहतर कंट्रोल और फोटो-रियलिस्टिक इमेज का अनुभव मिल रहा है।
पहले DALL-E 3 से काम होता था, लेकिन GPT-4o से अब प्रोसेस तेज और सहज हो गया है। सोशल मीडिया पर घिबली स्टाइल तस्वीरें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुई हैं, जिससे यह फीचर काफी चर्चित हो गया है।
घिबली स्टाइल के साथ-साथ यूजर्स अब और भी अलग-अलग तरह कि तस्वीरें बना रहे हैं।
मुश्किलें
बढ़ते उपयोग से OpenAI को झेलनी पड़ी मुश्किलें
इतने बड़े स्तर पर इस्तेमाल से OpenAI की सेवाओं पर दबाव बढ़ा है। ChatGPT को 2 बार रुकावटों का सामना करना पड़ा है।
CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि GPU की कमी और भारी ट्रैफिक के कारण कुछ सेवाएं धीमी हो सकती हैं।
OpenAI की टीम लगातार इस पर काम कर रही है, ताकि सभी यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके। आने वाले समय में नई सुविधाएं धीरे-धीरे जोड़ी जाएंगी।