Page Loader
ChatGPT यूजर्स घिबली के बाद अब बना रहें एक्शन फिगर तस्वीरें, जानिए तरीका
ChatGPT यूजर्स घिबली के बाद अब बना रहें एक्शन फिगर तस्वीरें

ChatGPT यूजर्स घिबली के बाद अब बना रहें एक्शन फिगर तस्वीरें, जानिए तरीका

Apr 03, 2025
05:49 pm

क्या है खबर?

ChatGPT की इमेज जनरेशन फीचर सुर्खियों में बनी हुई है। पहले सोशल मीडिया पर घिबली स्टाइल की AI तस्वीरों का ट्रेंड चला, लेकिन अब यूजर्स खुद का असली एक्शन फिगर बनाने की होड़ में हैं। OpenAI के GPT-4o मॉडल की नई क्षमताओं के चलते यह संभव हुआ है। AI अब अधिक सूक्ष्म और कस्टमाइज्ड तस्वीरें बना सकता है, जिससे यूजर्स अपनी तस्वीरों को अनोखे तरीकों से बदल पा रहे हैं।

तरीका

ChatGPT में एक्शन फिगर कैसे बनाएं?

अगर आप भी इस ट्रेंड को आजमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले ChatGPT ऐप या वेबसाइट खोलें और GPT-4o मॉडल चुनें। अब अपनी तस्वीर अपलोड करके एक विशिष्ट टेक्स्ट प्रॉम्प्ट दें, जिसमें एक्शन फिगर की सभी विशेषताओं को विस्तार से समझाया गया हो। उदाहरण के लिए, फिगर का स्टैंडिंग पोज, पैकेजिंग डिजाइन और एक्सेसरीज को जोड़ने की जानकारी दें। एक बार तस्वीर बनने के बाद, आप उसे अपने अनुसार एडिट भी कर सकते हैं।

 चर्चा 

ChatGPT की इमेज जनरेशन क्षमता क्यों चर्चा में है?

ChatGPT पहले केवल टेक्स्ट-आधारित चैट्स के लिए जाना जाता था, लेकिन OpenAI ने जब GPT-4o के साथ इसकी मूल इमेज जनरेशन फीचर पेश की तब से यह ट्रेंडिंग हो गया। अब यह न केवल फोटोरियलिस्टिक और स्टाइलिश तस्वीरें बना सकता है, बल्कि यूजर्स की तस्वीरों को भी एडिट कर सकता है। घिबली स्टाइल की तस्वीरों की लोकप्रियता के बाद, लोग AI की संभावनाओं को और गहराई से एक्सप्लोर कर रहे हैं।