
ChatGPT ने 10 साल पुरानी बीमारी का लगाया पता, जिसे ढूंढने में चिकित्सक थे नाकाम
क्या है खबर?
OpenAI के ChatGPT ने एक व्यक्ति की 10 साल पुरानी बीमारी का पता लगाने में सफलता हासिल की है, जिसे चिकित्सक भी पकड़ नहीं पाए थे। एक रेडिट यूजर ने इसका दावा किया है। अस्पष्ट लक्षणों से पीड़ित मरीज ने शीर्ष स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क में से एक में कई टेस्ट और इलाज कराया, न्यूरोलॉजिस्ट और विशेषज्ञों को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। उस बीमारी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ने चुटकियों में समाधान कर दिया।
पोस्ट
यूजर ने किया रेडिट पर पोस्ट
रेडिट पर @Adventurous-Gold6935 अकाउंट से पोस्ट शेयर कर अपनी बीमारी को लेकर कराए गए टेस्ट और इलाज के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि अन्य परीक्षणों के अलावा स्पाइनल MRI, सीटी स्कैन और ब्लड टेस्ट करवाया था, लेकिन इनमें भी कोई बीमारी पकड़ में नहीं आई। इस दौरान न्यूरोलॉजिस्ट सहित कई विशेषज्ञों से भी परामर्श किया। जब ChatGPT में सभी लक्षण और लैब डाटा दर्ज किया तो उन्हें अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का संभावित उत्तर मिला।
बीमारी
यह बीमारी आई सामने
ChatGPT ने सुझाव दिया कि यूजर के लक्षण और लैब रिपोर्ट एक दुर्लभ आनुवंशिक उत्परिवर्तन, होमोजीगस A1298C MTHFR बीमारी से मेल खाते हैं। यह स्थिति शरीर द्वारा विटामिन B12 के उपयोग को प्रभावित करती है, जो यह बता सकती है कि विटामिन के सामान्य स्तर के बावजूद वे अस्वस्थ क्यों महसूस कर रहे थे। यूजर्स ने यह सुझाव अपने चिकित्सक को बताया, जिन्होंने निदान की पुष्टि की और लक्षित विटामिन B12 सप्लीमेंट के साथ उपचार शुरू किया।