
क्या UAE में यूजर्स के लिए ChatGPT प्लस हुआ मुफ्त? जानिए सच्चाई
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच हाल ही में एक बड़ी साझेदारी हुई है।
इस साझेदारी के तहत ChatGPT को शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और सरकारी सेवाओं जैसे क्षेत्रों में शामिल किया जाएगा।
साझेदारी की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से फैलने लगा कि ChatGPT प्लस अब UAE के सभी यूजर्स के लिए पूरी तरह मुफ्त हो गया है, जिससे लोगों में काफी भ्रम पैदा हो गया।
सच्चाई
क्या है दावे की सच्चाई?
यह दावा कि UAE के सभी निवासियों को ChatGPT प्लस मुफ्त मिलेगा, पूरी तरह गलत है।
OpenAI ने केवल यह कहा है कि ChatGPT की पहुंच UAE भर में बढ़ाई जाएगी, लेकिन कहीं भी यह नहीं कहा कि प्रीमियम वर्जन मुफ्त होगा।
वर्तमान में वहां GPT-3.5 का मुफ्त वर्जन ही उपलब्ध है, जबकि ChatGPT प्लस की कीमत पहले की तरह 20 डॉलर प्रति माह ही है।
OpenAI या UAE सरकार ने मुफ्त एक्सेस को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
लक्ष्य
स्टारगेट परियोजना से जुड़े हैं बड़े लक्ष्य
इस साझेदारी का हिस्सा एक बड़ी योजना है, जिसे 'स्टारगेट UAE' कहा जा रहा है।
इसके तहत अबू धाबी में बहुत बड़ा AI डाटा सेंटर बनाया जाएगा। यह सेंटर साल 2026 तक तैयार होगा और इसे चलाने के लिए परमाणु, सौर और गैस जैसी ऊर्जा का इस्तेमाल होगा।
इस काम में G42, ओरेकल, एनवीडिया और सिस्को जैसी बड़ी कंपनियां साथ दे रही हैं। इसका मकसद UAE को AI तकनीक में आगे लाना है।