Page Loader
OpenAI के ChatGPT पर स्टडी टुगेदर मोड की चल रही टेस्टिंग, जानिए क्या करेगा काम 
ChatGPT पर स्टडी टुगेदर मोड की टेस्टिंग की जा रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

OpenAI के ChatGPT पर स्टडी टुगेदर मोड की चल रही टेस्टिंग, जानिए क्या करेगा काम 

Jul 07, 2025
12:16 pm

क्या है खबर?

OpenAI ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल ChatGPT में 'स्टडी टुगेदर' नामक एक नई सुविधा का परीक्षण शुरू कर दिया है। प्रतीत होता है कि यह मोड सहयोगी अध्ययन सत्रों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें छात्र या तो साथियों को आमंत्रित कर सकते हैं या वर्चुअल स्टडी पार्टनर के रूप में ChatGPT के साथ बातचीत कर सकते हैं। इस सुविधा को पहली बार मई में देखा गया है, जो अब टेस्टिंग के दौरान फिर से सामने आई है।

फायदा 

परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद

स्टडी टुगेदर मोड छात्रों को अपने दोस्तों को ChatGPT पर उनके साथ अध्ययन करने के लिए आमंत्रित करने या AI को पढ़ाई भागीदार के रूप में कार्य करने की अनुमति दे सकता है। यह दृष्टिकोण छात्रों के परीक्षा की तैयारी के तरीके को बदल सकता है, जिससे सीखना अधिक रुचिकर और सहयोगात्मक हो सकता है। यह सुविधा अभी तक काम नहीं कर रही है, इसलिए स्पष्ट नहीं है कि यह वास्तव में व्यवहार में कैसे काम करेगी।

कनेक्टर 

नए कनेक्टर्स पर कर रही काम 

ChatGPT में नई सुविधा के साथ-साथ OpenAI GPT सर्च और डीप रिसर्च के लिए नए कनेक्टर्स पर भी काम कर रही है। इन आगामी कनेक्टर्स में से एक स्लैक है, जो ChatGPT डीप रिसर्च को आपके स्लैक मैसेज को स्कैन करने और उन्हें शोध में संदर्भ के रूप में उपयोग करने देगा। ये अपडेट कंपनी की अपनी AI चैटबॉट की क्षमताओं और यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।