Page Loader
OpenAI के साथ काम करेंगे ऐपल के डिजाइनर रहे जॉनी आइव, अरबों रुपये में खरीदा स्टार्टअप 
OpenAI ने खरीदा डिजाइनर जॉनी आइव का स्टार्टअप IO

OpenAI के साथ काम करेंगे ऐपल के डिजाइनर रहे जॉनी आइव, अरबों रुपये में खरीदा स्टार्टअप 

May 22, 2025
09:17 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने ऐपल के डिजाइनर रहे जॉनी आइव के स्टार्टअप IO को 6.5 अरब डॉलर (लगभग 560 अरब रुपये) में खरीद लिया है। इस सौदे के बाद जॉनी और उनका डिजाइन स्टूडियो लवफ्रॉम, OpenAI से स्वतंत्र रूप से काम करता रहेगा। वहीं IO के लगभग 50 इंजीनियर, डिजाइनर और शोधकर्ता अब OpenAI की टीम का हिस्सा बन जाएंगे। ये सभी लोग ऐसे हार्डवेयर पर काम करेंगे, जो लोगों को AI तकनीक से जोड़ने में मदद करेगा।

फायदा

OpenAI और IO को होंगे कई फायदे 

इस सौदे से OpenAI को एक अनुभवी डिजाइन और इंजीनियरिंग टीम मिल जाएगी, जिससे वह अपनी AI तकनीक को बेहतर उत्पादों में बदल सकेगी। वहीं IO को OpenAI की तकनीक और संसाधनों का सीधा फायदा मिलेगा। ये दोनों कंपनियां मिलकर ऐसे उत्पाद बनाएंगी, जो इंसानों को सशक्त बनाएं और AI को आसान तरीके से उपयोग करने में मदद करें। जॉनी और उनकी टीम डिजाइन और क्रिएटिव जिम्मेदारियां संभालते रहेंगे।

तैयारी 

AI उत्पादों के लिए भविष्य की तैयारी 

OpenAI ने IO में पहले ही कुछ हिस्सेदारी ले रखी थी और अब बाकी कंट्रोल भी अपने पास ले लिया है। इस अधिग्रहण से भविष्य में ऐसे AI उपकरण आने की संभावना है जो आम लोगों के लिए बनाए जाएंगे। हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि वे किस तरह के होंगे। OpenAI और IO की संयुक्त टीम सैन फ्रांसिस्को में मिलकर इन उत्पादों पर काम करेगी, लेकिन बाजार में आने में इन्हें अभी समय लग सकता है।