Page Loader
अब रोबोट हटाएंगे खेतों से खपरतवार, जानिए कैसे करता है काम 
रोबोट अब मजदूरों और खरपतवारनाशकों की जगह काम करेगा (तस्वीर: फ्रीपिक)

अब रोबोट हटाएंगे खेतों से खपरतवार, जानिए कैसे करता है काम 

Jul 06, 2025
11:17 am

क्या है खबर?

अमेरिका में मजदूरों की कमी के चलते खेतों में खरपतवार की समस्या से निपटने के लिए स्टार्टअप एगेन ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित रोबोट तैयार किया है। इसे हाल ही में कैलिफोर्निया में कपास के खेत में खरपतवारों को उखाड़ते देखा गया है। कंपनी का दावा है कि यह एलिमेंट नाम का यह रोबोट किसानों के पैसे बचाने के साथ पर्यावरण की मदद कर सकता है और हानिकारक रसायनों को फसलों से दूर रख सकता है।

प्रेरणा 

कहां से मिली प्रेरणा?

टेस्ला में 5 साल बिताने वाले मैकेनिकल इंजीनियर और एगेन के सह-संस्थापक और मुख्य तकनीकी अधिकारी रिचर्ड वुर्डन ने बताया कि उनके रिश्तेदारों ने खरपतवार को खेती के लिए एक महंगा अभिशाप बताया। इस पर खरपतवारनाशकों का असर कम होता जा रहा है, लेकिन मजदूरों की कमी के कारण अक्सर रसायन ही एकमात्र विकल्प रह जाता है। इस समस्या को देखते हुए उन्होंने रोबोट पर काम शुरू किया, जो इन दोनों समस्याओं का समाधान करता है।

खासियत 

ऐसे काम करता है राेबोट

जहां एक तरफ दोपहर की तपती गर्मी में मजदूर काम करने से कतराते हैं, वहीं यह पहिएदार रोबोट सौर ऊर्जा से चलता है और AI से काम करता है। एलिमेंट रोबोट पहियों पर लगी एक बड़ी मेज जैसा दिखता है, जिसके ऊपर सौर पैनल लगे हैं। छोटे ब्लेड से लैस धातु की भुजाएं फसल के पौधों के बीच कुदाल चलाने के लिए नीचे झुकती हैं। रोबोट का AI सिस्टम ऑन-बोर्ड कैमरों से डाटा लेकर खरपतवारों की पहचान करता है।