ChatGPT के वॉयस फीचर की क्षमता बढ़ी, अब वस्तुओं को पहचान दे सकेगा प्रतिक्रिया
OpenAI ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT के वॉयस फीचर में देखने की क्षमता जोड़ी है। कंपनी ने '12 डेज ऑफ OpenAI' कार्यक्रम में बताया है कि अब ChatGPT स्मार्टफोन के कैमरे या डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाई गई वस्तुओं को पहचान सकता है और वॉयस मोड के साथ प्रतिक्रिया दे सकता है। इस फीचर का टीजर OpenAI ने इसी साल मई में GPT-4 मॉडल के लॉन्च के समय दिया था। अब यह फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
वॉयस मोड में आया सांता वॉयस
एडवांस्ड वॉयस OpenAI के GPT-4o मॉडल द्वारा संचालित है, जो ऑडियो इनपुट को प्रोसेस कर स्वाभाविक और संवादात्मक तरीके से प्रतिक्रिया करता है। OpenAI ने इस मोड में एक बिल्कुल नया 'सांता वॉयस' भी जोड़ा है, जो सभी मोबाइल, वेब और डेस्कटॉप ऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यह सुविधा ChatGPT में स्नोफ्लेक आइकन से एक्सेस की जा सकती है और जनवरी की शुरुआत तक पूरी दुनिया में उपलब्ध हो जाएगी।
यूजर्स को जल्द मिलेगा स्क्रीनशेयरिंग फीचर
OpenAI ने बताया कि आने वाले दिनों में ChatGPT प्लस और प्रो के ज्यादातर यूजर्स और सभी टीम यूजर्स ChatGPT मोबाइल ऐप के जरिए वीडियो और स्क्रीनशेयरिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे। यूरोपीय संघ (EU), स्विट्जरलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और लिकटेंस्टीन के ChatGPT प्लस और प्रो यूजर्स को भी जल्द यह सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही चैटबॉट के एंटरप्राइज और एडू यूजर्स को भी जनवरी में वीडियो और स्क्रीनशेयरिंग की सुविधा मिलेगी।
कंपनी ने और क्या कहा?
OpenAI ने लाइवस्ट्रीम के दौरान ChatGPT और अपने नए वीडियो जनरेटर, सोरा में आई रुकावट के लिए माफी मांगी। कंपनी ने इस सप्ताह कुछ भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए टेक्स्ट-टू-वीडियो AI जनरेटर 'सोरा टर्बो' लॉन्च किया, जिसे उसने AGI रोडमैप के लिए अहम बताया। OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने बताया कि सोरा की मांग का सही अनुमान नहीं था, और इसे सभी तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा।