
OpenAI ने न्यूज कॉर्प के साथ किया समझौता, प्रकाशनों का कंटेंट कर सकेगी उपयोग
क्या है खबर?
ChatGPT के लॉन्च के कुछ ही समय बाद से OpenAI को अलग-अलग मीडिया संस्थानों और लेखकों से कॉपीराइट उल्लंघन के मुकदमे का सामना करना पड़ा था।
अब OpenAI ने न्यूज कॉर्प के साथ एक समझौता किया है, जो द वॉल स्ट्रीट जर्नल, मार्केटवॉच, द सन और एक दर्जन से अधिक अन्य प्रकाशन ब्रांडों का मालिक है।
इस समझौते के तहत OpenAI न्यूज कॉर्प के प्रकाशनों के कंटेंट तक पहुंचने में सक्षम होगा।
सौदा
कितने में हुआ है सौदा?
OpenAI न्यूज कॉर्प के प्रकाशनों के डाटा का उपयोग करके अपने AI मॉडल को प्रशिक्षित करेगी। इन दोनों कंपनियों की तरफ से पूरी तरह से इस सौदे के शर्तों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि OpenAI ने इस सौदे के लिए न्यूज कॉर्प को 25 करोड़ डॉलर (लगभग 2,081 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है।
पिछले महीने न्यूज कॉर्प ने गूगल के साथ भी एक समझौता किया था।
मामला
मुसीबत में पड़ सकती है OpenAI
हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन ने OpenAI पर हाल ही में आरोप लगाया है कि उसने उनकी अनुमति के बिना ChatGPT में वॉयस असिस्टेंट के लिए उनकी आवाज की नकल की है।
मामले से जुड़े लोगों का मानना है कि जोहानसन अब इस मामले को लेकर अदालती कार्रवाई करने की सोच रही हैं, जिससे OpenAI मुसीबत में पड़ सकती है।
कंपनी ने भले ही जानबूझकर यह गलती ना कि हो, लेकिन इससे उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।