गूगल फोटो में आया नया फीचर, यूजर्स आसानी से पहचान सकेंगे AI से बनी तस्वीरें
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ फोटो एडिटिंग अब बहुत आसान और सुलभ हो गई है। गूगल के मैजिक एडिटर और मैजिक इरेजर जैसे AI टूल से किसी तस्वीर को क्रॉप करना, अनचाहे वस्तुओं को हटाना या लाइटिंग एडजस्ट करना अब सभी के लिए संभव है। इन टूल का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही कंपनी अब गूगल फोटो में नए फीचर्स ला रही है, जिससे यह पता चल सके कि किसी इमेज में AI से बदलाव किए गए हैं या नहीं।
अगले हफ्ते से उपलब्ध होगा फीचर
गूगल फोटो अगले हफ्ते से बताएगा कि क्या किसी फोटो को AI टूल से बदला गया है। यह अपडेट गूगल की कोशिश है कि AI के उपयोग में और स्पष्टता लाए। ऐप के मेटाडाटा सेक्शन में यूजर्स फाइल का नाम, लोकेशन और बैकअप स्टेटस के साथ-साथ AI से किए गए बदलावों की जानकारी भी देख सकेंगे। पहले से ही, AI का उपयोग करने वाली तस्वीरों में मेटाडाटा होता है और नए अपडेट से यह जानकारी और भी साफ होगी।
गूगल फीचर्स को और बेहतर बना रही
गूगल और भी सुधार कर रही है, जिसके तहत यूजर्स को अब फोटो के अलग-अलग हिस्सों से बनी चीजों के लिए भी जानकारी मिलेगी। जैसे, पिक्सल 8 और पिक्सल 9 पर 'बेस्ट टेक' और 'ऐड मी' जैसे फीचर्स अब बताएंगे कि ये तस्वीरें कैसे बनी हैं। इसका मकसद है कि यूजर्स समझ सकें कि उनकी तस्वीरें किस तरह से बनाई गई हैं, खासकर जब AI शामिल हो। गूगल का कहना है कि इन फीचर्स को वह और बेहतर बना रही।