Page Loader
OpenAI का दावा, कुछ देशों ने दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया उसके AI टूल का उपयोग
कुछ देशों में दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया उसके AI टूल का उपयोग

OpenAI का दावा, कुछ देशों ने दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया उसके AI टूल का उपयोग

May 31, 2024
01:56 pm

क्या है खबर?

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने कहा है कि इजरायली और रूसी समूहों ने गलत जानकारी को फैलाने के लिए उसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने यह भी बताया है कि कैसे उसके टूल का उपयोग दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया जा रहा है। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि कंपनी ने रूस, चीन, इजराइल और ईरान से शुरू होने वाले दुष्प्रचार फैलाने वाले अभियानों को बाधित किया है।

तरीका

कैसे किया गया OpenAI के टूल का दुरुपयोग?

OpenAI के टूल का उपयोग अलग-अलग भाषाओं में लेख लिखने, सोशल मीडिया अकाउंट के लिए मनगढ़ंत नाम और कुछ छोटे आर्टिकल्स लिखने के लिए किया गया। AI टूल का दुरुपयोग करके अलग-अलग देशों के समूहों ने जनता की राय में हेरफेर करने और राजनीतिक परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश की है। इस अभियान में रूस-यूक्रेन युद्ध, गाजा में संघर्ष, भारत में चुनाव और अमेरिका में राजनीतिक गतिशीलता जैसी भू-राजनीतिक मुद्दों को लक्षित किया जाना था।

कार्रवाई

नीतियों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट को हटाएगी OpenAI

OpenAI ने कहा है कि वह समय-समय पर ऐसे रिपोर्ट जारी करती रहेगी की कैसे और कहां उसके AI टूल का उपयोग दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया जा रहा है। कंपनी ने यह भी कहा है कि जो यूजर्स AI टूल्स का दुरुपयोग करेंगे और कंपनी के नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। रूसी और इजरायली समूह द्वारा AI टूल के दुरुपयोग से किसी भी प्रकार का नुकसान अब तक नहीं देखा गया है।