Page Loader
मेटा ने अपना नया AI मॉडल किया लॉन्च, डिजिटल एजेंट बनाने में होगा मददगार
मेटा ने नया AI मॉडल 'मोटिव' किया लॉन्च (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा ने अपना नया AI मॉडल किया लॉन्च, डिजिटल एजेंट बनाने में होगा मददगार

Dec 13, 2024
08:54 am

क्या है खबर?

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने 'मेटा मोटिव' नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी का यह नया मॉडल डिजिटल एजेंटों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया है। इस मॉडल से मेटावर्स में नई तकनीकों और बेहतर अनुभव की उम्मीद की जा रही है। मेटा लगातार AI और वर्चुअल रियलिटी (VR) पर काम कर रही है, जिससे डिजिटल दुनिया में बड़ा बदलाव आएगा। यह मेटावर्स में क्रांति लाने वाला एक कदम माना जा रहा है।

उपयोगी

नया मॉडल किस तरह होगा उपयोगी?

मेटा ने अपने नए AI मॉडल मोटिवो के बारे में कहा कि यह मेटावर्स में पूरी तरह से इमर्सिव एजेंट बनाने में मदद करेगा। इससे और असली दिखने वाले नॉन-प्लेयर कैरेक्टर (NPC) बन सकेंगे, कैरेक्टर एनीमेशन को आम किया जा सकेगा और नए इमर्सिव अनुभव सामने आएंगे। मेटा मोटिवो डिजिटल अवतारों के नियंत्रण में चुनौतियों का समाधान करता है और वर्चुअल वातावरण में भी अधिक प्राकृतिक और असल जैसे इंटरैक्शन को सक्षम बनाता है।

निवेश

कंपनी ने बड़े स्तर पर किया निवेश

मेटा ने AI, VR और मेटावर्स तकनीकों में निवेश बढ़ा दिया है, जिससे 2024 के लिए कंपनी का खर्च 37 अरब डॉलर (लगभग 3,100 अरब रुपये) से 40 अरब डॉलर (लगभग 3,400 अरब रुपये) तक पहुंचने का अनुमान है। मेटा ने डेवलपर समुदाय में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए अपने कई AI मॉडल्स को स्वतंत्र रूप से उपलब्ध कराया है, ताकि प्लेटफॉर्म के लिए उन्नत उपकरणों के विकास को प्रोत्साहित किया जा सके।

घोषणाएं

कंपनी ने ये भी की घोषणाएं

मेटा ने नया लार्ज कॉन्सेप्ट मॉडल (LCM) पेश किया है, जो भाषा मॉडलिंग का एक नया तरीका है। यह पारंपरिक मॉडल से अलग है, क्योंकि यह टोकन के बजाय उच्च-स्तरीय विचारों का अनुमान लगाता है। LCM मल्टीमॉडल और बहुभाषी तकनीक का उपयोग करता है। इसके अलावा, मेटा का एक नया टूल, वीडियो सील, वीडियो में अदृश्य वॉटरमार्क डालता है, जिससे सुरक्षा और ट्रेसबिलिटी बढ़ती है। यह मेटा की डिजिटल दुनिया में उन्नत समाधानों की दिशा में प्रतिबद्धता को दिखाता है।