Page Loader
OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT एडू, विश्वविद्यालयों में आसान होगा AI का उपयोग
OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT एडू

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT एडू, विश्वविद्यालयों में आसान होगा AI का उपयोग

May 31, 2024
01:02 pm

क्या है खबर?

OpenAI ने विश्वविद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग आसान बनाने के लिए GPT-4o द्वारा संचालित ChatGPT एडू लॉन्च किया है। नया टूल बच्चों और शिक्षकों दोनों के लिए काफी उपयोगी है। कंपनी ने कहा है कि इसमें डाटा विश्लेषण, वेब ब्राउजिंग और डॉक्यूमेंट समरी जैसे टूल्स शामिल हैं। इसे विश्वविद्यालय परिसरों में शैक्षिक और ऑपेरशन गतिविधियों को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है।

खासियत

ChatGPT एडू की खासियत

ChatGPT एडू के साथ विश्वविद्यालय अपने कार्यक्षेत्रों में ChatGPT के कस्टम वर्जन बना और शेयर कर सकते हैं। यह बेहतर क्वालिटी और तेजी के साथ 50 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें ChatGPT के फ्री वर्जन की तुलना में काफी ज्यादा मैसेज किया जा सकता है। ChatGPT एडू उन स्कूलों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपने छात्रों और कैंपस को लाभ पहुंचाने के लिए AI का पूरी तरह उपयोग करना चाहते हैं।

उपयोग

स्कूल और विश्वविद्यालय कैसे कर रहे हैं AI का उपयोग

विश्वविद्यालयों और स्कूलों ने अपने संचालन में ChatGPT को शामिल करने के लिए खास तरीके खोजे हैं। व्हार्टन स्कूल में स्नातक और MBA छात्रों ने कुछ असाइनमेंट को पूरा करने के लिए ChatGPT का उपयोग किया है। कोलंबिया विश्वविद्यालय में ओवरडोज से होने वाली मौतों को कम करने के उद्देश्य के लिए AI को जोड़े जाने की तैयारी की जा रही है। ChatGPT एडू के साथ यूजर्स को बेहतर सुरक्षा और गोपनीयता भी मिलती है।