OpenAI चीनी यूजर्स पर लगाएगी प्रतिबंध, नहीं कर पाएंगे ChatGPT का उपयोग
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI चीन में ChatGPT पर प्रतिबंध लगा सकती है। बता दें कि चीन में OpenAI का AI चैटबॉट ChatGPT आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है, लेकिन चीनी यूजर्स और डेवलपर्स कंपनी के API के माध्यम से इसका उपयोग कर पाते हैं। हालांकि, कंपनी की योजना चीन में यूजर्स और डेवलपर्स को API के माध्यम से भी ChatGPT का उपयोग करने से रोकना है।
कब से लग सकता है प्रतिबंध?
चीन के सरकारी अखबार सिक्योरिटीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI ने चीन में यूजर्स को ईमेल भेजना शुरू कर दिया है, जिसमें 9 जुलाई से ChatGPT तक पहुंच को रोकने की अपनी योजना के बारे में जानकारी दी गई है। OpenAI के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हम उन क्षेत्रों से API ट्रैफिक को अवरुद्ध करने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं जहां हम OpenAI की सेवाओं तक पहुंच नहीं प्रदान करते हैं।"
कंपनी ने नहीं बताई वजह
OpenAI ने अभी तक यह वजह नहीं बताई है कि वह चीन में API के माध्यम से ChatGPT तक यूजर्स के पहुंच को क्यों रोकने का प्रयास कर रही है। हालांकि, यह कदम कई चीनी स्टार्टअप को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकता है, जिन्होंने OpenAI के लार्ज लैंग्वेज मॉडल का उपयोग करके एप्लिकेशन बनाए हैं। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है OpenAI ने यह फैसला अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव को लेकर लिया है।