ChatGPT के फ्री यूजर्स भी अब कर सकेंगे कस्टम GPTs का उपयोग
OpenAI अपने कई प्रीमियम फीचर्स को भी अब ChatGPT के फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने अब ChatGPT के मुफ्त यूजर्स के लिए भी कस्टम GPTs तक पहुंच प्रदान करना शुरू कर दिया है। पहले केवल ChatGPT प्लस, टीम्स और एंटरप्राइज यूजर्स ही ChatGPT के कस्टम GPTs का उपयोग करने में सक्षम थे। फ्री यूजर्स के लिए कंपनी ने कुछ अन्य फीचर्स को भी जोड़ा है।
फ्री यूजर्स को मिले यह अन्य फीचर्स
OpenAI ने घोषणा की है कि ChatGPT का उपयोग करने वाले अब सभी यूजर्स मॉडल और वेब रिएक्शन, डाटा एनालिसिस, चार्ट क्रिएशन, विजन फाइल अपलोड, मेमोरी और कस्टम GPTs जैसे फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। ChatGPT के फ्री यूजर अब आसानी से किसी भी कस्टम GPT को सर्च करके ढूंढ सकते हैं और उनका उपयोग कर सकते हैं। कस्टम GPT बनाने के लिए यूजर्स को अभी भी ChatGPT प्लस का सब्सक्रिप्शन अनिवार्य रूप से लेना होगा।
फ्री यूजर्स के लिए अभी भी है यह सीमा
ChatGPT के फ्री यूजर्स पर अभी भी कुछ सीमाएं है, जिससे वह GPT-4o का उपयोग करके मैसेज की सीमा तक पहुंच जाते हैं, तो वे अपने आप से GPT-3.5 पर वापस आ जाएंगे। हालांकि, भुगतान करने वाले यूजर्स बगैर सीमा के लंबे समय तक GPT-4o का उपयोग करने में सक्षम होंगे, जो कंपनी का सबसे नया AI मॉडल है। फ्री यूजर्स अब अपने ChatGPT अकाउंट से गूगल ड्राइव या किसी अन्य ड्राइव को लिंक कर सकते हैं।