Page Loader
ऐपल OpenAI के बोर्ड में हुई शामिल, मीटिंग में ले सकेगी हिस्सा
ऐपल OpenAI के बोर्ड में हुई शामिल

ऐपल OpenAI के बोर्ड में हुई शामिल, मीटिंग में ले सकेगी हिस्सा

Jul 03, 2024
02:21 pm

क्या है खबर?

ऐपल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के बोर्ड में एक आब्जर्वर के रूप में शामिल होने जा रही है। ऐपल के ऐप स्टोर डेवलपमेंट के प्रमुख और पूर्व मार्केटिंग प्रमुख फिल शिलर को OpenAI में इस ऑब्जर्वर की भूमिका के लिए चुना गया है। यह बड़ा कदम इन दोनों कंपनियों की AI क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से एक व्यापक साझेदारी का हिस्सा है।

मीटिंग

मीटिंग में भाग ले सकेंगे शिलर

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, शिलर एक ऑब्जर्वर के रूप में OpenAI में बोर्ड मीटिंग में भाग लेने में सक्षम होंगे, लेकिन उनके पास पूर्ण बोर्ड सदस्यों के समान वोटिंग अधिकार या निर्णयों पर प्रभाव नहीं होगा। इस मामले से परिचित लोगों का कहना है कि शिलर ने अभी तक किसी भी OpenAI बोर्ड मीटिंग में भाग नहीं लिया है। दिलचस्प बात है कि माइक्रोसॉफ्ट भी OpenAI में एक ऑब्जर्वर की भूमिका निभाती है।

प्रोजेक्ट

शिलर ऐपल के AI प्रोजेक्ट में नहीं रहें हैं शामिल

ऐपल की नवीनतम AI प्रोजेक्ट में सीधे तौर पर शामिल न होने के बावजूद, ऐपल में शिलर के व्यापक अनुभव ने उन्हें ऑब्जर्वर पद के लिए उपयुक्त विकल्प बना दिया। उन्होंने 2020 में ऐपल के मार्केटिंग प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका को छोड़ दिया था और इसके बाद वह ऐप स्टोर डेवलपमेंट और नए उत्पाद लॉन्च के प्रोजेक्ट पर काम करने लगे। पिछले महीने ऐपल ने iOS 18 अपडेट के साथ ChatGPT को जोड़ने की घोषणा की है।