Page Loader
OpenAI ने लॉन्च किया अपना नया AI मॉडल 'सोरा टर्बो', इन यूजर्स के लिए है उपलब्ध
OpenAI ने लॉन्च किया नया AI मॉडल 'सोरा टर्बो'

OpenAI ने लॉन्च किया अपना नया AI मॉडल 'सोरा टर्बो', इन यूजर्स के लिए है उपलब्ध

Dec 10, 2024
09:06 am

क्या है खबर?

OpenAI ने अपने नए टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल 'सोरा टर्बो' को लॉन्च कर दिया है। सोरा टर्बो को पहले फरवरी में सीमित रूप से पेश किया गया था, लेकिन अब यह सभी के लिए उपलब्ध है। इस नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का उपयोग करके यूजर्स टेक्स्ट दर्ज करके कोई वीडियो बना सकते हैं। यह OpenAI के लिए मल्टीमॉडल AI तकनीकों में एक बड़ा कदम है और इसे मेटा, गूगल और स्टेबिलिटी AI जैसी कंपनियों के उपकरणों से प्रतिस्पर्धा मिल रही है।

खासियत

सोरा टर्बो की क्या है खासियत?

सोरा यूजर्स को 1080p रेजोल्यूशन में 20 सेकंड तक के वीडियो बनाने की सुविधा देता है, जो वाइडस्क्रीन, वर्टिकल और स्क्वायर फॉर्मेट में होते हैं। यह मॉडल यूजर्स को अपने कंटेंट को रीमिक्स और कस्टमाइज करने का मौका देता है। नए इंटरफेस में स्टोरीबोर्ड टूल और फिचर्ड फीड हैं, जो क्रिएटिविटी को बढ़ाते हैं। ChatGPT प्लस यूजर्स को यह बिना अतिरिक्त शुल्क के मिलता है, जबकि प्रो प्लान में अधिक वीडियो, बेहतर रेजोल्यूशन और लंबी वीडियो अवधि की सुविधा है।

उपलब्धता

सोरा टर्बो की उपलब्धता

सोरा अब ChatGPT प्लस और प्रो ग्राहकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध है, लेकिन यह यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम (UK) और स्विट्जरलैंड में अभी तक नहीं आया है। यह उन क्षेत्रों में उपलब्ध है जहां ChatGPT पहले से सक्रिय है। टेक्स्ट-टू-वीडियो बाजार में मेटा और गूगल जैसी कंपनियां प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और OpenAI ने इस क्षेत्र में स्थिति मजबूत करने के लिए कदम उठाया है। कंपनी अगले साल नए मूल्य निर्धारण की योजना बना रही है।

सुरक्षा

सुरक्षा के लिए कंपनी ने उठाए कदम

OpenAI ने AI के जिम्मेदार उपयोग पर जोर दिया है और दुरुपयोग को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। सोरा हानिकारक कंटेंट, जैसे बाल यौन शोषण और यौन डीपफेक वीडियो, के निर्माण और अपलोड को रोकने में सक्षम होगा। कंपनी ने कहा कि लॉन्च के समय यूजर्स के अपलोड सीमित होंगे, लेकिन वे डीपफेक खतरे को कम करते हुए इसे और अधिक यूजर्स के लिए उपलब्ध कराना चाहते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कंपनी का पोस्ट