गूगल जेमिनी 2.0 मॉडल दिसंबर में कर सकती है लॉन्च, यह मिली जानकारी
गूगल दिसंबर में अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल जेमिनी 2.0 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि OpenAI ने भी इसी महीने में अपना प्रमुख AI मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। जेमिनी 2.0 को दिसंबर में लाने के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि गूगल ने जेमिनी 1.0 को दिसंबर, 2023 में पेश किया था और अब अपडेट वर्जन को भी इसी महीने में पेश करना चाहती है।
उम्मीद के हिसाब से नहीं मिलेगा प्रदर्शन
द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल दिसंबर में जेमिनी 2.0 मॉडल को व्यापक रूप से जारी करने की योजना बना रही है। हालांकि, नया मॉडल कथित तौर पर वह प्रदर्शन लाभ नहीं दिखा रहा है, जिसकी गूगल डीपमाइंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेमिस हसाबिस उम्मीद कर रहे थे। जेमिनी 2.0 का दिसंबर लॉन्च कंपनी की दोहरी-उपलब्धता रणनीति हो सकती है, जहां डेवलपर्स और आम जनता को gemini.google.com जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से पहुंच मिलेगी।
ऐसे हुआ जेमिनी का विकास
गूगल ने AI विकास यात्रा में पिछले साल दिसंबर में बार्ड AI के माध्यम से जेमिनी 1.0 और जेमिनी 1.0 प्रो भाषा मॉडल का लॉन्च किया गया, जिसे अब जेमिनी कहा जाता है। फरवरी में कंपनी ने जेमिनी 1.5 को बड़ी कॉन्टेक्स्ट विंडो के साथ लॉन्च किया और I/O 2024 में मल्टीमॉडल AI असिस्टेंट प्रोजेक्ट एस्ट्रा का भी प्रदर्शन किया। यह टेक्स्ट, ऑडियो या वीडियो इनपुट के माध्यम से रियल टाइम में यूजर्स के सवालों का जवाब दे सकता है।