Page Loader
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी आई सामने, जानिए कैसे करें बचाव 
साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी आई सामने, जानिए कैसे करें बचाव 

Mar 30, 2025
05:53 pm

क्या है खबर?

ऑनलाइन फ्रॉड के मामले देशभर में बढ़ रहे हैं और साइबर अपराधी इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। अब सरकारी नौकरी देने के नाम पर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है। नौकरी चाहने वालों को लालच देने के लिए उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई है, जो देखने में असली लगती है। आइये जानते हैं यह धोखाधड़ी किस तरह से की जा रही है और इससे कैसे बचें।

तरीका 

इस तरह हो रही ठगी 

लोगों को सरकारी नौकरी के नाम पर अपने झांसे में फंसाने के लिए साइबर अपराधियों ने शिक्षा मंत्रालय की योजनाओं से मिलते-जुलते नामों से कई फर्जी वेबसाइट्स बनाई हैं। इनमें www.sarvashiksha.online, https://samagra.shikshaabhiyan.co.in, https://shikshaabhiyan.org.in. जैसी फर्जी वेबसाइट्स हैं, जो सरकारी पोर्टल समान ही नजर आती हैं। इस कारण किसी का भी असली-नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। इस कारण नौकरी चाहने वाले युवा आसानी से ठगों के जाल में फंस जाते हैं।

ठगी 

क्या हो रही ठगी?

इन वेबसाइट्स का लोगो और कंटेंट असली पोर्टल से मिलता-जुलता होता है, जिससे इन पर आसानी से भरोसा हो जाता है। इनके माध्यम से आवेदकों से रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया जाता है। कई बार वेबसाइट्स पर बैंकिंग और आपसे संबंधित कई जानकारी मांगी जाती है, जो साइबर अपराधियों के हाथों में लग सकती है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फर्जी जॉब पोस्ट कर लोगों को फंसाया जाता है।

बचाव 

धोखाधड़ी से ऐसे करें बचाव

इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए वेबसाइट को बारीकी से देखने की जरूरत है। सरकारी वेबसाइटों डोमेन के अंत में '.gov.in' या '.nic.in' होते हैं। इसकी जगह अगर वेबसाइट में '.online', '.org.in' या '.co.in' जैसे शब्द हों तो यह धोखाधड़ी होने का संकेत देता है और सरकारी विभाग नौकरी के बदले कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं मांगता है। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें।