
PGI-D: स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्रालय की ग्रेडिंग में राजस्थान के तीन जिलों ने किया टॉप
क्या है खबर?
स्कूली शिक्षा में किए जा रहे सुधारों को परखने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 2018-19 और 2019-20 की जिला परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (PGI-D) रिपोर्ट जारी की है। इसमें विभिन्न श्रेणियों में राजस्थान के तीन जिले स्कूली शिक्षा में सबसे आगे रहे हैं।
मंत्रालय 2017-18 से राज्य स्तर पर PGI रिपोर्ट जारी कर रहा है, लेकिन यह पहली बार है जब जिलेवार रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है।
ग्रेडिंग
ग्रेडिंग सिस्टम कैसे तैयार किया गया है?
इससे पहले कि हम आपको यह बताएं कि किस जिले को कौन-सी श्रेणी में रखा गया है, आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यह श्रेणी तैयार कैसे की गई है।
90 प्रतिशत से अधिक- दक्ष
80-90 प्रतिशत- उत्कर्ष
71-80 प्रतिशत- अति उत्तम
61-70 प्रतिशत- उत्तम
51-60 प्रतिशत- प्रचेष्टा 1
41-50 प्रतिशत- प्रचेष्टा 2
31-40 प्रतिशत- प्रचेष्टा 3
21-30 प्रतिशत- आकांक्षी 1
11-20 प्रतिशत- आकांक्षी 2
10 प्रतिशत- आकांक्षी 3
राजस्थान
टॉप करने वाले राजस्थान के तीन जिले कौन से हैं?
2019-20 की रिपोर्ट में विभिन्न श्रेणियों में राजस्थान के तीन जिले स्कूली शिक्षा में सबसे आगे हैं।
इनमें झुंझुनू, जयपुर और सीकर शामिल हैं। इन तीन जिलों को उत्कर्ष श्रेणी में जगह मिली है।
प्रदर्शन के आधार पर 1,000 अंक में से सीकर को 488, झुंझुनू को 486 और जयपुर को 482 अंक मिले हैं।
झुंझुनू ने सीखने के मामले में अधिकतम (290 में से 236) स्कोर किया है।
संख्या
अति-उत्तम श्रेणी में 86 हुई जिलों की संख्या
बता दें कि 'दक्ष' की श्रेणी में कोई भी जिला अपनी जगह नहीं बना पाया है। बाकी अन्य श्रेणी में जिलों की सूची में बढ़ोतरी हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अति-उत्तम श्रेणी में 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में जिलों की संख्या 49 से बढ़कर 86 हो गई है।
इस श्रेणी में राजस्थान के 24 जिलों ने जगह बनाई, वहीं पंजाब के 14 जिले और गुजरात और केरल के 13-13 जिलों ने जगह बनाई है।
असफल
12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अति-उत्तम और उत्तम श्रेणी में जगह बनाने में हुए असफल
रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (बिहार, गोवा, जम्मू और कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम , नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड आदि) ऐसे हैं जिनका कोई भी जिला अति-उत्तम और उत्तम श्रेणी में नहीं है।
वहीं 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने पिछले वर्ष की तुलना में अपने स्कोर में सुधार किया है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पंजाब और अरुणाचल प्रदेश ने अपने स्कोर में 20 फीसदी से अधिक का सुधार किया है।
स्कूल
PGI-D रिपोर्ट में 733 जिलों के स्कूलों की हुई ग्रेडिंग
शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एक बयान में कहा कि भारतीय शिक्षा प्रणाली दुनिया में सबसे बड़ी शिक्षा प्रणालियों में से एक है।
इसमें लगभग 15 लाख स्कूल, 97 लाख शिक्षक और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लगभग 26 करोड़ छात्र शामिल हैं।
PGI-D रिपोर्ट में 2018-19 में 725 जिलों और 2019-20 में 733 जिलों के स्कूलों को ग्रेडिंग दी गई है।