Page Loader
इन बड़े ऑनलाइन घोटालों को लेकर गूगल ने जारी किया अलर्ट, आप ऐसे रहें सुरक्षित
गूगल ने कुछ प्रमुख ऑनलाइन घोटालों को लेकर जारी किया अलर्ट

इन बड़े ऑनलाइन घोटालों को लेकर गूगल ने जारी किया अलर्ट, आप ऐसे रहें सुरक्षित

Nov 15, 2024
12:48 pm

क्या है खबर?

गूगल ने कुछ प्रमुख ऑनलाइन घोटालों के बारे में जानकारी दी है, जिसमें AI द्वारा बनाई गई डीपफेक्स, क्रिप्टोकरेंसी घोटाले, और ऐप और वेबसाइट क्लोनिंग शामिल हैं। इन घोटालों के जरिए यूजर्स से व्यक्तिगत जानकारी चुराई जाती है और धोखा दिया जाता है। इसके अलावा, घोटालेबाज क्लोकिंग तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं और बड़ी घटनाओं का फायदा उठा रहे हैं। गूगल ने इन घोटालों से बचने के लिए जरूरी सुरक्षा सलाह भी दी है।

डीपफेक

डीपफेक घोटाले

घोटालेबाज AI द्वारा बनाए गए डीपफेक का इस्तेमाल करके सार्वजनिक व्यक्तियों की नकली नकल कर रहे हैं। ये नकली नकलें धोखाधड़ी वाले निवेश, उपहार या ऐप्स को बढ़ावा देती हैं। गूगल ने चेतावनी दी है कि ये घोटाले पारंपरिक धोखाधड़ी के साथ कई तरह के उत्पादों का शोषण करते हैं। सुरक्षा के लिए, यूजर्स को सार्वजनिक हस्तियों के अजीब प्रचार और चेहरे के अजीब भावों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि डीपफेक्स में चेहरा प्राकृतिक नहीं होता।

क्रिप्टोकरेंसी

क्रिप्टोकरेंसी निवेश घोटाले

क्रिप्टोकरेंसी निवेश घोटाले बढ़ रहे हैं, जो बहुत ज्यादा लाभ का वादा करते हैं और अक्सर प्रसिद्ध लोगों से समर्थन दिखाते हैं। गूगल के अनुसार, ये घोटाले विदेशों में संगठित अपराध समूहों द्वारा किए जाते हैं। सुरक्षा के लिए, ऐसे निवेश से बचें जो बिना जोखिम के ज्यादा रिटर्न का वादा करें। अगर कोई बहुत अच्छा लाभ दिखाता है तो वो धोखाधड़ी हो सकता है। ऐसे में इस तरह के प्रस्तावों से दूर रहें जो शक पैदा करें।

क्लोनिंग

ऐप और लैंडिंग पेज क्लोनिंग

क्लोनिंग घोटालों में धोखेबाज नकली ऐप्स और वेबसाइट्स बनाते हैं, जो असली ब्रांड्स की नकल करती हैं। इन साइट्स का मकसद व्यक्तिगत जानकारी चुराना, वायरस फैलाना या धोखाधड़ी से खरीदारी कराना होता है। स्कैमर्स अक्सर ग्राहक सहायता की नकल करके लोगों से जानकारी मांगते हैं। वे कर्मचारी लॉगिन पेज भी बनाते हैं, जिससे कंपनियों के सिस्टम में घुसने का मौका मिलता है। सुरक्षा के लिए, हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और गलत वर्तनी या अजीब डिजाइन से सावधान रहें।

घटना

प्रमुख घटनाओं का फायदा उठाकर ठगी

साइबर अपराधी महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे प्राकृतिक आपदाएं, चुनाव, खेल या शो का फायदा उठाकर घोटाले करते हैं। वे AI का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी करने के लिए भरोसेमंद कंटेंट बनाते हैं। उदाहरण के लिए, सूर्य ग्रहण के दौरान घोटाले बढ़ गए, जिसमें धोखेबाज नासा से जुड़ी फर्जी चीजें बेच रहे थे। गूगल ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी घोटाले होते हैं, जैसे नकली चैरिटी जो लोगों से राहत में मदद के नाम पर धोखा देती हैं।

सुरक्षा

इस तरह की साइबर ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

साइबर ठगी से बचने के लिए अनजान लिंक और ऐप्स से बचें और हमेशा आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें। किसी भी निवेश से पहले उसकी पूरी जानकारी जांचें और अवास्तविक रिटर्न से बचें। सार्वजनिक हस्तियों या ब्रांड्स से जुड़े धोखाधड़ी वाले मैसेज को नजरअंदाज करें। संदिग्ध वेबसाइट्स के URL और डिजाइन की जांच करें और केवल सुरक्षित, विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी साझा करें। सतर्क रहें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि से बचने की कोशिश करें।