यूट्यूब पर बच्चों को अश्लील कंटेंट देखने से कैसे रोकें? यह तरीका आएगा काम
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यूट्यूब पर अश्लील सामग्री को लेकर नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है।
यूट्यूब पर हर तरह के वीडियो के साथ इन दिनों अश्लील कंटेंट की बहार आई हुई है। कई बार सर्च फीड में ऐसे गंदे वीडियो आ जाते हैं, जिन्हें देखते हुए बच्चों को फोन देने से डर लगता है।
आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आपकी चिंता दूर होगी।
एंड्रॉयड यूजर
एंड्रॉयड डिवाइस में अपनाएं यह तरीका
इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यूट्यूब ऐप खोलने के बाद 'प्रोफाइल' में जाकर 'सेटिंग' वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप 'जनरल' पर क्लिक कर स्क्रोल कर नीचे जाएं।
इसमें आपको 'रिस्टेक्टेड मोड' का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आपको ऑन कर आपको 'अप्लाई' पर क्लिक करना है।
इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आपके यूट्यूब फीड पर गंदे वीडियो आने बंद हो जाएंगे। इसके बाद आप बच्चों को बिना झिझक के फोन दे सकते हैं।
डेस्कटॉप यूजर
डेस्कटॉप पर इस तरह से बंद करें अश्लील कंटेंट
आपको रिस्टेक्टेड मोड को अलग-अलग डिवाइस पर अलग से एक्टिव करना होगा। अगर, आप एक से अधिक डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं तो आपको रिस्टेक्टेड मोड को मैन्युअल रूप से ऑन करना है।
डेस्कटॉप यूजर्स सबसे पहले यूट्यूब की वेबसाइट पर जाएं और ऊपर दाएं कोने पर प्रोफाइल पर क्लिक करें।
मेनू में जाकर 'रिस्टेक्टेड मोड' पर क्लिक कर 'एक्टिव रिस्टेक्टेड मोड' को ऑन कर दें। इसके बाद वीडियो फीड में अश्लील कंटेंट दिखना बंद हो जाएगा।