Page Loader
एलन मस्क की नासा और मंगल ग्रह पर कब्जा करने की योजना 
एलन मस्क की नासा पर कब्जा कर मंगल ग्रह पर लोगाें को ले जाने की योजना पूरी करने की मंशा है

एलन मस्क की नासा और मंगल ग्रह पर कब्जा करने की योजना 

Mar 30, 2025
04:00 pm

क्या है खबर?

डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने में समय और धन खर्च करने वाले अरबपति एलन मस्क अब इसका फायदा उठाते हुए मंगल ग्रह पर लोगों को भेजने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए वे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा पर कब्जा जमा रहे हैं। दशकों की महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए वो नासा में वफादारों को शामिल करने पर काम कर रहे हैं, ताकि प्राथमिकताओं के हिसाब से अंतरिक्ष कार्यक्रमों को तय किया जा सके।

समर्थन 

राष्ट्रपति का भी जुटाया समर्थन 

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के शीर्ष सलाहकार बनने के बाद से एलन मस्क का संघीय एजेंसियों में बजट, कर्मियों और प्रौद्योगिकी प्रणालियों पर असाधारण प्रभाव है, जिसमें संघीय विमानन प्रशासन भी शामिल है। यह उनकी स्पेस-X में वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ानों को नियंत्रित करता है। उन्होंने राष्ट्रपति को यह कहकर अपने पक्ष में कर लिया है कि यह निर्णय लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाने वाले 'पहले राष्ट्रपति' के रूप में उनकी विरासत को चमकाएगा।

योजना 

योजनाओं में किया जा रहा बदलाव 

इस महत्वाकांक्षा का स्पेस-X पर संभावित रूप से बहुत बड़ा प्रभाव हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, व्हाइट हाउस आने वाले बजट में नासा के लिए डिजाइन किए गए एक शक्तिशाली बोइंग-निर्मित रॉकेट को बंद करने का प्रस्ताव करने की योजना बना रहा है, जो अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा और उससे आगे ले जाने के लिए है। स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) नामक वाहन को रद्द करने से संभवतः मंगल ग्रह के प्रयासों के लिए अरबों डॉलर मुक्त हो जाएंगे।

संकेत 

स्पेस-X के अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया यह संकेत

स्पेस-X के अधिकारियों ने हाल में कहा है कि नासा के संसाधनों को मंगल ग्रह के प्रयासों के लिए फिर से आवंटित किया जाएगा। स्पेस-X की अध्यक्ष ग्वेने शॉटवेल ने उद्योग और सरकारी साथियों से कहा है कि उनका काम तेजी से मंगल ग्रह पर पहुंचने पर केंद्रित है। कंपनी ने कर्मचारियों से कहा है कि वे नासा के चंद्रमा कार्यक्रम की तुलना में अपने डीप-स्पेस रॉकेट पर मंगल ग्रह से संबंधित काम को प्राथमिकता दें।