
पेटीएम पर कैसे देखें ट्रेन का लाइव स्टेटस? यह तरीका अपनाएं
क्या है खबर?
लोकप्रिय पेमेंट ऐप पेटीएम अपने यूजर्स को ट्रेन टिकट बुकिंग करने के साथ PNR स्टेटस चेक करने की सुविधा देती है। इसके अलावा यह लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस चेक करने की सुविधा देती है।
इसके जरिए आप यह पता लगा सकते हैं कि आपकी ट्र्रेन कहां तक पहुंची है। इससे आप ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने की निगरानी कर सकते हैं।
आइये जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस में इस सुविधा का किस तरह उपयोग कर सकते हैं।
तरीका
इस तरह चेक करें ट्रेन का लाइव स्टेटस
इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफाेन में पेटीएम ऐप खोलें। इसके बाद आपको ऐप के 'ट्रेन टिकट' सेक्शन में जाना होगा।
यहां आपको उस ट्रेन का नाम या नंबर लिखना होगा, जिसका लाइव रनिंग स्टेटस चेक करना चाहते हैं। अब आपको बोर्डिंग स्टेशन का चुनाव करना होगा।
इसके बाद बोर्डिंग तारीख दर्ज करने के बाद आपको 'चेक लाइव स्टेटस' पर क्लिक करना है। यहां आपको ट्रेन की वर्तमान स्थिति, अनुमानित आगमन समय और देरी सहित लाइव अपडेट की जानकारी मिलेगी।
PNR स्टेटस
कैसे देखें PNR स्टेटस?
इसके अलावा आप इस ऐप पर PNR स्टेटस भी देख सकते हैं। इसके लिए ऐप के 'ट्रेन टिकट' सेक्शन पर क्लिक करें।
अब 'PNR स्टेटस' में जाने के बाद आपको टिकट का PNR नंबर दर्ज करना है। इसके बाद 'चेक PNR स्टेटस' पर टैप करने के बाद आपको टिकट का स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
PNR कन्फर्मेशन प्रिडिक्शन फीचर के साथ आप चेक कर सकते हैं कि आपका टिकट कंफर्म होने की संभावना क्या है।