कैमस्कैनर के विकल्प के तौर पर आई गूगल स्टैक ऐप, स्कैन करें अपने डॉक्यूमेंट्स
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से एक नई ऐप लॉन्च की गई है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने डॉक्यूमेंट्स स्कैन और ऑर्गनाइज कर सकेंगे। गूगल स्टैक नाम की यह ऐप लोकप्रिय सेवाओं कैमस्कैनर और माइक्रोसॉफ्ट लेंस की तरह काम करती है और इनका विकल्प बनेगी। गूगल के एरिया 120 डिवीजन के साथ तैयार की गई नई ऐप फिलहाल केवल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसे अभी केवल अमेरिका में डाउनलोड करने का विकल्प यूजर्स को मिल रहा है।
स्टैक टीम लीडर ने ब्लॉग में दी जानकारी
स्टैक के टीम लीडर क्रिस्ट्रोफर पेड्रिगल ने नई ब्लॉग पोस्ट में नए प्रोडक्ट के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "मैंने कुछ साल पहले गूगल जॉइन किया था, जब मेरे एजुकेशन स्टार्टअप सोक्रेटिक को गूगल का हिस्सा बनाया गया था। सोक्रेटिक में हम गूगल के कंप्यूटर विजन और लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग का इस्तेमाल कर हाई स्कूल स्टूडेंट्स के लिए लर्निंग आसान बनाते थे। मुझे लगा कि क्यों ना उसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए डॉक्यूमेंट्स ऑर्गनाइज करना आसान बनाया जाए।"
डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर PDF में बदलने का विकल्प
क्रिस्टोफर ने बताया कि स्टैक ऐप की मदद से यूजर्स बिल और डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर पाएंगे और उन्हें PDFs में बदल सकेंगे। इसके अलावा ऐप अपने आप नई फाइल्स का नाम भी रख देगी। ऐप में मिलने वाले खास फीचर की मदद से स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स में से कुछ सर्च भी किया जा सकेगा। स्टैक ऐप में कंपनी ने फेस लॉक और फिंगरप्रिंट लॉक का इंटीग्रेशन भी दिया है, जिससे डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित रहें।
गूगल ड्राइव पर बैकअप रखेगी ऐप
गूगल स्टैक ऐप यूजर्स की ओर से स्कैन की गई फाइल्स का डाटा बैकअप गूगल ड्राइव पर भी रखेगी, जिससे स्टैक का इस्तेमाल बंद करने के बाद भी यूजर्स इन्हें ऐक्सेस कर पाएं। हालांकि, यह ऐप अब भी डिवेलपमेंट की शुरुआती स्टेज में है। यानी कि इस ऐप का बग-फ्री वर्जन सभी यूजर्स के लिए कंपनी शुरुआती टेस्टिंग के बाद रोलआउट करेगी। इस ऐप को iOS वर्जन भी आने वाले दिनों में रोलआउट किया जा सकता है।
भारत में डाउनलोड करने का विकल्प नहीं
गूगल स्टैक ऐप अभी केवल अमेरिका के यूजर्स एंड्रॉयड डिवाइसेज में इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत जैसे दूसरे देशों में इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट नहीं किया गया है लेकिन इसे थर्ड पार्टी वेबसाइट्स से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, गूगल की ओर से इस ऐप के ग्लोबल रिलीज का इंतजार करना बेहतर होगा और कंपनी इसे शुरुआती अपडेट्स देने के बाद रिलीज करेगी। iOS यूजर्स को इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा।