ऑनलाइन कैसे करें फेक न्यूज की पहचान? गूगल ने बताए तरीके
इंटरनेट पर मिलने वाली ढेर सारी जानकारी की वजह से सच और झूठ में फर्क करना मुश्किल हो गया है और फेक न्यूज बड़ी चुनौती बन चुकी है। फैक्ट-चेकर्स के अलावा सामान्य यूजर्स भी फेक न्यूज और झूठी जानकारी को आसानी से पहचान सकें, इसके लिए गूगल ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं। सर्च इंजन कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि यूजर्स को ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा भरोसेमंद जानकारी दिखाने की कोशिश की जा रही है।
सपोर्ट पेज पर बताए आसान तरीके
सामान्य इंटरनेट यूजर्स फैक्ट चेकिंग का काम आसानी से कैसे कर सकते हैं, इस बारे में गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि न्यूज पब्लिशर्स को भी कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं, जिससे उनकी ओर से शेयर किए गए आर्टिकल्स की विश्वसनीयता तय की जा सके। गूगल ने बताया है कि किस तरह उसका एल्गोरिद्म फैक्ट चेकिंग तय करता है। सपोर्ट पेज पर फेक न्यूज की पहचान के तरीके बताए गए हैं।
किसी एक खबर की पूरी कवरेज देखें
अगर आपको कोई खबर मिली हो, तो उसे सत्यापित करने के लिए अलग-अलग सोर्सेज और मीडिया प्लेटफॉर्म्स से उसकी पूरी कवरेज देखें। एक ही मामले से जुड़ी कई तरह की कवरेज देखने से पूरी इमेज देख पाना आसान हो जाता है। आप न्यूज मोड में स्विच करने के बाद news.google.com पर खबर सर्च कर सकते हैं। गूगल न्यूज में 'फुल कवरेज' पर क्लिक करने का विकल्प भी यूजर्स को दिया गया है।
सही संदर्भ में इस्तेमाल की गई हो इमेज
अगर किसी भी इमेज की सत्यता जांचनी हो तो यूजर्स को उसे गूगल पर सर्च करने का आसान विकल्प मिलता है। लैपटॉप या PC में इमेज पर राइट क्लिक करने के बाद 'सर्च गूगल फॉर इमेज' विकल्प चुन सकते हैं, वहीं स्मार्टफोन्स पर किसी इमेज पर लॉन्ग टैप और होल्ड करने पर यह विकल्प मिलता है। सर्च करने के बाद यह समझना आसान हो जाता है कि इमेज को सही संदर्भ में इस्तेमाल किया गया है या नहीं।
करें गूगल मैप्स सेवा का इस्तेमाल
अगर आप समझना चाहते हैं कि कोई तस्वीर कहां क्लिक की गई है, तो इसके लिए गूगल की नेविगेशन सेवा मैप्स की मदद ले सकते हैं। गूगल अर्थ या मैप्स पर लोकेशन पर स्ट्रीट व्यू आपका काम आसान कर सकता है। आप चाहें तो किसी न्यूज या इन्फॉर्मेशन के बारे में फैक्ट चेक एक्सप्लोरर पर भी सर्च कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर 100,000 से ज्यादा फैक्ट चेकर्स काम करते हैं और फेक न्यूज से पर्दा उठाते हैं।