जूम को टक्कर देने के लिए रिलायंस ने लॉन्च की जियोमीट, जानिये इसकी खासियत

लंबे इंतजार के बाद रिलायंस ने आखिरकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट (JioMeet) को लॉन्च कर दिया है। इसका मुकाबला पहले से मौजूद जूम ऐप, गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसी ऐप्स से होगा। जियोमीट को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ दिन पहले रिलायंस ने टेस्टिंग के लिए इसका बीटा वर्जन जारी किया था और अब इसे सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है।
जियोमीट को आप मोबाइल और वेब, दोनों से एक्सेस कर सकते हैं। इसकी ऐप पहले ही प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद है, लेकिन वेब वर्जन आने में थोड़ा समय लग सकता है। इसकी वेबसाइट पर 'कमिंग सून' लिखा आ रहा है।
रिलायंस जियोमीट के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक कॉल पर 100 पार्टिसिपेंट जुड़ सकते हैं और यह पूरी तरफ फ्री है। आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिये इसमें साइन अप कर कॉल शुरू कर सकते हैं। इसमें आप एक दिन में जितनी मर्जी मीटिंग कर सकते हैं और एक बैठक 24 घंटे तक चल सकती है। जूम में ऐसी सुविधा नहीं है। जियोमीट का कहना है कि इसकी सारी मीटिंग पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती हैं।
जियोमीट में होस्ट को अनइनवाटेड गेस्ट को वेटिंग रूम में भेजने का कंट्रोल मिलता है ताकि मीटिंग में किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो। इसके अलावा इसमें जूम की तरह स्क्रीन शेयर फीचर भी है। साथ ही इसमें 'सेफ ड्राइविंग मोड' है, जो फोन में आने वाले 'डू नॉट डिस्टर्ब' मोड की तरह है। इसे ऑन करने का मतलब है कि फोन पर दूसरी ऐप्स आपको मीटिंग के दौरान डिस्टर्ब नहीं करेंगी।
इन सबके अलावा जियोमीट में एक और ऐसा फीचर है जो इसे बाकी ऐप्स से काफी आगे खड़ा सकता है। आप इसे एक साथ पांच डिवाइस से लॉग-इन कर सकते हैं। व्हाट्सऐप ऐसे मल्टी डिवाइस फीचर पर काफी समय से काम कर रही है, लेकिन जियोमीट अपने यूजर्स के लिए यह फीचर लेकर आ गई है। इसका मतलब है कि अगर जरूरत हो तो आप एक ही आईडी से एक साथ पांच अलग-अलग डिवाइस से लॉग-इन कर सकते हैं।
इसकी एक और खास बात यह भी है कि इसका इंटरफेस काफी आसान और साफ-सुथरा है। यूजर्स के लिए इसके जरिये मीटिंग करना काफी आसान रहने वाला है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जियो किसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म के साथ आ रही है। कंपनी ने पहले ऐसा ही कुछ अपनी जियोचैट ऐप में लॉन्च किया था। पिछले साल कंपनी जियो ग्रुप टॉक ऐप लेकर आई थी, लेकिन ये दोनों ही ऐप कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।
जियोमीट और जूम ऐप के कई फीचर्स भले ही एक-दूसरे से अलग हों, लेकिन दोनों का इंटरफेस काफी मिलता-जुलता है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा भी शुरू हो गई है। इसकी एक झलक आप नीचे दिए गए ट्विटर थ्रेड में देख सकते हैं।
JioMeet and Zoom - a thread.
— SG (@shrinivassg) July 3, 2020
Screen 1 - Landing Page. pic.twitter.com/TC1HEJLUX1