इंस्टाग्राम डाउन होने पर यूजर्स को मिलेगी जानकारी, मिल सकता है नया फीचर
क्या है खबर?
फेसबुक फैमिली की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में जल्द यूजर्स को एक नया फीचर मिल सकता है।
इस फीचर के साथ सर्विस डाउन होने या फिर किसी तरह की तकनीकी समस्या होने पर यूजर्स को जानकारी दी जाएगी।
ऐप सीधे यूजर्स को इस बात की जानकारी नोटिफिकेशन भेजकर देगी, जिससे किसी तरह के भ्रम की स्थिति ना पैदा हो।
हाल ही में फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं डाउन हो गई थीं और यूजर्स परेशान हुए थे।
फीचर
चुनिंदा मार्केट्स में फीचर टेस्ट करेगी इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम ने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि नया फीचर यूनाइटेड स्टेट्स में पहले कुछ महीनों के लिए टेस्ट किया जाएगा।
यूजर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर इसे बाकी मार्केट्स में भी रोलआउट किया जा सकेगा।
इस तरह कंपनी सीधे यूजर्स से जुड़ सकेगी और किसी तरह की परेशानी होने पर उन्हें नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।
अभी सेवाएं डाउन होने पर यूजर्स को यह समझने में वक्त लगता है कि यह इंटरनेट से जुड़ी समस्या तो नहीं है।
डाउन
एक सप्ताह में दो बार डाउन हुई इंस्टाग्राम
पिछले सप्ताह 4 अक्टूबर को करीब 6 घंटे के लिए फेसबुक ऐप्स डाउन हो गई थीं और करीब 3.5 अरब यूजर्स प्रभावित हुए थे।
इस दौरान फेसबुक के अलावा व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और मेसेंजर सेवाएं भी काम नहीं कर रही थीं।
इसके अलावा बीते सोमवार शाम भी इंस्टाग्राम और दूसरी फेसबुक सेवाएं करीब दो घंटे के लिए काम नहीं कर रही थीं।
यूजर्स को इस दौरान न्यूज फीड रिफ्रेश करने और लॉगिन करने में दिक्कत आ रही थी।
मामले
अक्सर डाउन हो जाती हैं इंस्टाग्राम की सेवाएं
फेसबुक, इंस्टाग्राम की सेवाएं कई बार डाउन हुई हैं। पिछले महीने भी कुछ वक्त के लिए इंस्टाग्राम की सेवाएं प्रभावित हुई थीं।
इससे पहले जुलाई और अप्रैल महीने में फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स तकनीकी दिक्कतों के चलते मेसेज सेंड और रिसीव नहीं कर पा रहे थे।
इसी तरह मार्च 2021 में भी फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स ऐसी ही परेशानी के चलते कई घंटे तक ऐप्स और सेवाएं इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे।
वजह
इसलिए डाउन हो जाती हैं सेवाएं
फेसबुक और गूगल जैसी बड़ी कंपनियों को अपने करोड़ों यूजर्स का डाटा बड़े सर्वर्स पर स्टोर करना पड़ता है।
एक सर्वर में कोई सुधार या बदलाव करने की स्थिति में कंपनियां दूसरे वैकल्पिक सर्वर का इस्तेमाल करती हैं।
यूजर्स डाटा एक से दूसरे सर्वर में कॉपी करते या भेजते वक्त ऐसी तकनीकी खामियां सामने आ सकती हैं।
पिछले साल दिसंबर में भी कुछ घंटे के लिए फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम तीनों डाउन हो गए थे।
फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स भी ला सकती है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पर कम उम्र वाले यूजर्स के लिए नए सेफ्टी फीचर्स भी जल्द शामिल किए जाएंगे।
इंस्टाग्राम किशोर यूजर्स को खतरनाक कंटेंट से बचाने के लिए नए बदलाव करने वाली है, साथ ही उन्हें प्लेटफॉर्म से ब्रेक लेने के लिए भी कहा जाएगा।
नए बदलावों की जानकारी फेसबुक के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ ग्लोबल अफेयर्स निक क्लेग ने दी है।
इंस्टाग्राम पर मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने के आरोप लगते रहे हैं, जिन्हें लेकर कंपनी नए फीचर्स ला सकती है।