LG डिस्प्ले लाई नए फ्लेक्सिबल स्क्रीन 'मीडिया चेयर' और 'वर्चुअल राइड'
क्या है खबर?
सैमसंग और LG डिस्प्ले दोनों LED और OLED डिस्प्ले बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां हैं।
LG डिस्प्ले की ओर से दो नए कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट्स की जानकारी दी गई है, जिन्हें अगले महीने होने वाले CES 2022 टेक इवेंट में शोकेस किया जाएगा।
कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को 'मीडिया चेयर' और 'वर्चुअल राइड' नाम दिया है।
इन प्रोडक्ट्स के साथ LG का फोकस OLED स्क्रीन्स से जुड़ी संभावनाओं और इनसे जुड़ा नया मार्केट तैयार करने पर होगा।
प्रोडक्ट
55 इंच के OLED टीवी वाली मीडिया चेयर
मीडिया चेयर एक तरह का रिलैक्सेशन पॉड होगी, जिसमें 55 इंच का OLED टीवी आरामदायक एंगल पर दिया जाएगा।
इस स्क्रीन में ऑप्टिमम 1500R कर्वेचर एंगल दिया गया है और यह LG की इन-बिल्ट साउंड टेक्नोलॉजी- सिनेमैटिक साउंड OLED (CSO) का इस्तेमाल करती है।
इसमें डिस्प्ले बिना किसी स्पीकर के वाइब्रेट होकर साउंड प्रोड्यूस करता है।
चेयर के आर्मरेस्ट में पिवॉट फंक्शंस दिए गए हैं और स्क्रीन को जरूरत के हिसाब से रोटेट भी किया जा सकता है।
पार्टनरशिप
कोरियन कंपनी के साथ साझेदारी में आएगी चेयर
कंपनी स्पोक्सपर्सन मैथ्यू वीगेंड ने The Verge से कहा कि अभी शेयर किया गया रिक्लाइनर केवल कॉन्सेप्ट है।
मैथ्यू ने बताया कि LG मसाज चेयर बनाने वाली एक कोरियन कंपनी के साथ पार्टनरशिप में नई मीडिया चेयर मार्केट में लाने की योजना बना रही है।
आसान भाषा में समझें तो LG की मीडिया चेयर एक आरामदायक कुर्सी होगी, जिसके एक हिस्से में बड़ा डिस्प्ले लगा होगा।
इस कुर्सी में जरूरत के हिसाब से कई बदलाव और कस्टमाइजेशंस किए जा सकेंगे।
राइड
स्क्रीन के सामने चला सकेंगे साइकल
LG ने जो दूसरा कॉन्सेप्ट पेश किया है, वह वर्चुअल राइड का है।
यह एक ही जगह पर चलाई जा सकने वाली साइकल से जुड़ा है, जिसे बड़ी सी स्क्रीन के सामने रखा गया है।
इस डिवाइस में सामने और सिर के ऊपर बड़े 55 इंच के डिस्प्ले लगे होंगे, जिन्हें आपस में कनेक्ट कर वर्चुअल साइकल राइड अनुभव यूजर्स को दिया जाएगा।
टॉप सेक्शन में दिया गया पैनल 500R कर्वेचर रेडियस के साथ आता है और फ्लेक्सिबिलिटी दिखाता है।
अनुभव
एक्सरसाइज का इमर्सिव अनुभव मिलेगा
बंद कमरे में साइकलिंग करने के मुकाबले वर्चुअल राइड यूजर्स को स्क्रीन के सामने होम एक्सरसाइज करने का विकल्प देगी।
इस तरह राइडर अपनी पसंद की जगह साइकलिंग के लिए चुन सकेगा और उसे लगेगा कि साइकल आगे बढ़ रही है।
एक्सरसाइज के दौरान इमर्सिव अनुभव अभी VR ग्लासेज के जरिए लिया जा सकता है, वहीं नए LG प्रोडक्ट में किसी वियरेबल की जरूरत नहीं होगी।
इसे मार्केट में उतारने की योजना पर कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है।
इनोवेशंस
फ्लेक्सिबल डिस्प्ले से जुड़े प्रयोग करती रही है LG
LG इससे पहले भी मुड़ने वाले फ्लेक्सिबल डिस्प्ले से जुड़े प्रयोग और इनोवेशंस करती रही है और दूसरे ब्रैंड्स भी LG के डिस्प्ले इस्तेमाल करते हैं।
कंपनी ने जनवरी में रोलेबल डिस्प्ले वाला फोन शोकेस किया था और डिस्प्ले से जुड़े दूसरे कॉन्सेप्ट भी लेकर आई।
कंपनी कर्व्ड गेमिंग मॉनीटर्स जैसे साधारण डिस्प्ले से लेकर फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली मीडिया चेयर तक, 4 जनवरी को CES 2022 इवेंट में LG कई डिवाइसेज पेश कर सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
1958 में शुरू हुई LG का नाम पहले 'गोल्डस्टार' था। गोल्डस्टार की एक और एंटिटी 'लकी (लक-हुई) केमिकल' थी, जो 1995 में इसका हिस्सा बनी। इस तरह दोनों कंपनियां साथ आईं और लकी-गोल्डस्टार को शॉर्ट में LG कहा जाने लगा।