आईफोन से सैमसंग एंड्रॉयड फोन्स में ट्रांसफर करें व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री, मिला नया फीचर
क्या है खबर?
लंबे वक्त से चल रही टेस्टिंग के बाद व्हाट्सऐप आखिरकार iOS से एंड्रॉयड यूजर्स को सैमसंग डिवाइसेज में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने का विकल्प रोलआउट कर रहा है।
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म इस फीचर पर लंबे वक्त से काम कर रहा था और पिछले बीटा अपडेट्स में भी इससे जुड़े संकेत मिले थे।
इससे पहले तक एक से दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम में स्विच करते वक्त यूजर्स पुराने व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर नहीं कर सकते थे।
फीचर
व्हाट्सऐप ने ब्लॉग में दी जानकारी
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने नए फीचर की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी है।
व्हाट्सऐप ने लिखा, "जिस फीचर की सबसे ज्यादा मांग की गई है, उसमें फोन स्विच करते वक्त एक से दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने का विकल्प शामिल है। हम ऑपरेटिंग सिस्टम्स और स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स के साथ काम कर रहे थे, जिससे सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प दिया जा सके। हम व्हाट्सऐप हिस्ट्री iOS से एंड्रॉयड पर ट्रांसफर करने का विकल्प रोलआउट कर रहे हैं।"
सैमसंग
शुरू में केवल सैमसंग यूजर्स को मिलेगा फायदा
नया व्हाट्सऐप फीचर शुरू में केवल एंड्रॉयड 10 और इसके बाद के एंड्रॉयड वर्जन वाले सैमसंग डिवाइसेज में उपलब्ध होगा और बाद में इसे दूसरी कंपनियों के डिवाइसेज के लिए रोलआउट किया जाएगा।
नया डिवाइस सेटअप करते वक्त यूजर्स को सुरक्षित तरीके से चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने का विकल्प मिलेगा।
हालांकि, इस प्रक्रिया के लिए यूजर्स को USB-C टू लाइटनिंग केबल की जरूरत पड़ेगी और दोनों डिवाइसेज को केबल से कनेक्ट करना होगा।
तरीका
आईफोन से ऐसे ट्रांसफर कर पाएंगे चैट्स
व्हाट्सऐप ने अभी केवल आईफोन से सैमसंग स्मार्टफोन्स में चैट्स ट्रांसफर करने का विकल्प दिया है।
यूजर्स को सैमसंग स्मार्टस्विच ऐप वर्जन 3.7.22.1 या इसके बाद लॉन्च वर्जन डिवाइस में इंस्टॉल करना होगा।
इसके अलावा आईफोन में भी व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद यूजर्स चैट ट्रांसफर कर पाएंगे।
सैमसंग फोन को केबल की मदद से आईफोन से कनेक्ट करना होगा और ऐप ओपेन करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
कोड
आईफोन में स्कैन करना होगा QR कोड
चैट्स ट्रांसफर की प्रक्रिया के दौरान यूजर्स को नए डिवाइस में दिखने वाला QR कोड आईफोन कैमरा की मदद से स्कैन कर स्टार्ट पर टैप करना होगा।
इसके बाद ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी और यूजर्स को इसके खत्म होने का इंतजार करना होगा।
इस दौरान यूजर्स सैमसंग डिवाइस सेटअप कर सकते हैं।
सेटअप पूरा होने के बाद व्हाट्सऐप में पुराने डिवाइस वाले ही फोन नंबर से लॉगिन करना होगा और चैट्स रीस्टोर हो जाएंगे।
विकल्प
गूगल का डाटा रीस्टोर टूल भी कर सकता है मदद
जुलाई की शुरुआत में गूगल का डाटा रीस्टोर टूल रिलीज किया गया है और इसे गूगल प्ले स्टोर से स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर डाउनलोड किया जा सकता है।
यह टूल यूजर्स को केबल या क्लाउड बैकअप की मदद से डाटा रीस्टोर करने का विकल्प देता है।
सामने आया है कि इस ऐप के लेटस्ट वर्जन 1.0.382048734 के साथ भी यूजर्स व्हाट्सऐप चैट्स और हिस्ट्री आईफोन से एंड्रॉयड डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकते हैं।