भारत में यूजर्स के लिए नया पेज एक्सपीरियंस लाई फेसबुक, जानें क्या बदला
क्या है खबर?
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भारत में यूजर्स के लिए अपना नया पेज एक्सपीरियंस रोलआउट कर रही है।
बदलावों के बाद फेसबुक की कोशिश पब्लिक फिगर्स और क्रिएटर्स को कम्युनिटी बनाने और बिजनेस ऑब्जेक्टिव पूरा करने का बेहतर विकल्प देने की होगी।
कंपनी की मानें तो नए पेज डिजाइन के साथ न्यूजफीड से दूसरों को फॉलो करना और खुद के पेज से लाइक, शेयर और कॉमेंट्स करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा।
अपडेट
पर्सनल प्रोफाइल और पेज के बीच नेविगेशन आसान
सोशल मीडिया कंपनी ने बताया है कि अब यूजर्स के बायो, पोस्ट्स और दूसरी जानकारी देखना आसान होगा।
इसी तरह यूजर्स पर्सनल प्रोफाइल और पब्लिक पेज के बीच नेविगेट भी कर पाएंगे।
पहली बार पेजेस पर डेडिकेटेड न्यूज फीड दिखाई जाएगी, जिससे यूजर्स के लिए कन्वर्सेशंस का हिस्सा बनना और आपस में जुड़ने की प्रक्रिया बेहतर होगी।
फेसबुक यूजर्स के लिए नए अपडेट के बाद ट्रेंड्स फॉलो करने, दोस्तों से जुड़ना और फैन्स से कनेक्ट करना मजेदार हो जाएगा।
फीड
पेज पर दिखेगी डेडिकेटेड न्यूज फीड
फेसबुक पेज पर दिखने वाली डेडिकेटेड न्यूज फीड के साथ पब्लिक फिगर्स, पेजेस, ग्रुप्स और ट्रेंडिंग कंटेंट से जुड़े सुझाव भी दिए जाएंगे।
इन सुझावों में वही नाम शामिल होंगे, जो किसी पेज या पब्लिक फिगर से जुड़े हैं।
उदाहरण के लिए, अगर कोई यूजर सिंगर का पेज लाइक करता है और उसकी पोस्ट्स फॉलो कर रहा है, तो उसे सिंगर के म्यूजिक लेबल का पेज लाइक करने का सुझाव दिख सकता है।
कन्वर्सेशंस
ज्यादा यूजर्स तक पहुंचेंगे पेज कन्वर्सेशंस
फेसबुक पर किए जाने वाले पेज कन्वर्सेशंस अब ज्यादा यूजर्स तक पहुंचेंगे और फॉलोअर्स की न्यूज फीड में अब पहले से ज्यादा दिखाए जाएंगे।
इसके अलावा सिलेब्स की ओर से किए जाने वाले कॉमेंट्स सेक्शन में सबसे ऊपर दिखाए जाएंगे।
अब यूजर्स को सीधे कॉमेंट्स और रिकमेंडेशन पोस्ट्स से भी पेजेस फॉलो करने का विकल्प मिलेगा।
नए बदलावों का फोकस बिजनेसेज को अपने फॉलोअर्स से कनेक्ट करने के ज्यादा ऑप्शंस देने की है।
एडमिन कंट्रोल्स
मिले अपडेटेड टास्क-बेस्ड एडमिन कंट्रोल्स
पेज मैनेजमेंट बेहतर बनाने के लिए अपडेटेड टास्क-बेस्ड एडमिन कंट्रोल्स भी प्लेटफॉर्म में शामिल किए गए हैं।
इस तरह एडमिन ऐक्सेस असाइन और मैनेज करने के अलावा परमिशंस बेस्ड टास्क भी असाइन किए जा सकेंगे।
इसके अलावा लाइक्स हटाने और फॉलोअर्स पर फोकस करने के लिए नया टेक्स्ट-बेस्ड Q&A फॉरमेट भी इसमें शामिल किया गया है।
फॉलोअर्स को उनके फेवरेट पेज से अपडेट्स भी दिखाए जाएंगे और ये अपडेट्स उन्हें नोटिफिकेशंस के तौर पर भेजे जाएंगे।
साउंडमोजी
मेसेंजर पर भेज पाएंगे साउंड इफेक्ट्स वाले इमोजी
मेसेंजर ऐप में यूजर्स को नया चैटिंग एक्सपीरियंस सोशल मीडिया कंपनी साउंड इफेक्ट्स वाले इमोजी के साथ देने वाली है।
बीते दिनों सामने आया है कि नए फीचर के साथ मेसेज पढ़ने और इमोजी रिऐक्शंस देखने के अलावा यूजर्स अलग-अलग एक्सप्रेशंस से जुड़े साउंड इफेक्ट्स भी सुन पाएंगे।
फेसबुक मेसेंजर के इस नए फीचर को साउंडमोजी (Soundmojis) नाम दिया गया है।
यानी कि अब साउंड इफेक्ट्स वाले खास तरह के इमोजी भी चैटिंग के दौरान भेजे जा सकेंगे।