गूगल मीट में मिलेगा मल्टिपल होस्ट सपोर्ट और यूट्यूब लाइवस्ट्रीम, आएंगे नए सिक्योरिटी टूल्स
गूगल मीट जल्द अपने यूजर्स के लिए ढेरों नए फीचर्स लाने वाली है। इन फीचर्स की मदद से क्लास एडमिन्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी और एडमिन्स को पहले के मुकाबले ज्यादा कंट्रोल मिलेगा। एडमिन्स एकसाथ स्टूडेंट्स के वीडियो डिसेबल कर सकेंगे और इसके बाद उनके वीडियो इनेबल करने का विकल्प केवल एडमिन्स को ही मिलेगा। इसके अलावा मीटिंग्स के दौरान एक से ज्यादा होस्ट बनाने का विकल्प भी मिलेगा।
यूजर्स इंटरफेस में भी होगा बदलाव
गूगल मीट के हैंड-रेजिंग फीचर और लाइव कैप्शंस में भी बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा रीफ्रेश्ड गूगल मीट यूजर्स इंटरफेस आने के बाद टीचर्स उनकी प्रेजेंटेशंस और स्टूडेंट्स को एकसाथ देख सकेंगे। गूगल ने बताया है कि टीचर्स चाहें तो अपनी प्रेजेंटेशन अनपिन कर पाएंगे या फिर सेल्फ-फीड को मिनिमाइज कर ज्यादा स्टूडेंट्स को देख पाएंगे। कंपनी की कोशिश ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स का चेहरा स्क्रीन पर दिखाने की है।
होस्ट कर पाएंगे यूट्यूब लाइवस्ट्रीम
गूगल मीट पर यूजर्स को जल्द पब्लिक लाइव स्ट्रीम्स होस्ट करने का विकल्प दिया जाएगा। नए फीचर के साथ होस्ट यूट्यूब पर क्लास स्ट्रीम कर सकेंगे, जिससे क्लास या इंस्टीट्यूट के बाहर के लोग, जैसे- दूसरे इंस्टीट्यूट के टीचर्स या पैरेंट्स उसका हिस्सा बन पाएंगे। गूगल मीट पब्लिक लाइव स्ट्रीमिंग का बीटा रोलआउट इस साल के आखिर तक शुरू करेगी और 2022 की शुरुआत में यह फीचर सभी को मिलने लगेगा।
कई सिक्योरिटी टूल्स बनेंगे सर्विस का हिस्सा
बेहतर एडमिन कंट्रोल्स देने के लिए प्लेटफॉर्म कई सिक्योरिटी फीचर्स भी लाने वाला है, जिनके साथ उन स्टूडेंट्स को 'आस्क टू जॉइन' प्रॉम्प्ट दिखाया जाएगा, जो रोस्टर का हिस्सा नहीं हैं। स्टूडेंट्स क्लास शुरू होने से पहले आपस में बातें भी नहीं कर सकेंगे। होस्ट जब किसी ब्रेकआउट रूम को एंड करेगा, पार्टिसिपेंट्स को वॉर्निंग दिखेगी और मेन मीटिंग में पुश कर दिया जाएगा। टीचर्स सभी के वीडियो ऑफ या लॉक भी कर पाएंगे।
हैंड रेज करने पर सुनाई देगा ऑडियो
गूगल मीट पर जो स्टूडेंट्स हैंड रेज करेंगे, उनके वीडियो टाइल्स भी शफल होंगे और वे बाकियों को स्क्रीन पर दिखाई देंगे। मीटिंग के दौरान जो स्टूडेंट्स नहीं बोल रहे होंगे, उनकी जगह हैंड रेज करने वाले स्टूडेंट्स के टाइल्स दिखाई देंगे और उन्हें वीडियो ग्रिड में विजिबल लोकेशन पर रखा जाएगा। इसके अलावा 'सबसे पहले किसी यूजर की ओर से हैंड रेज करने पर' गूगल सभी पार्टिसिपेंट्स को ऑडियो नोटिफिकेशन भेजेगी।