गूगल ने दिया ऐक्टिविटी पेज पर पासवर्ड लगाने का विकल्प, ऐसे सुरक्षित करें अपना डाटा
गूगल ने यूजर्स के 'वेब एंड ऐक्टिविटी' पेज को पासवर्ड प्रोटेक्ट करने से जुड़ा नया फीचर रोलआउट किया है। वेब एंड ऐक्टिविटी पेज पर दिखता है कि यूजर्स ने गूगल की सर्विसेज पर क्या-क्या किया है। यह काम का फीचर है क्योंकि इस पेज पर यूजर्स के गूगल सर्च टर्म्स से लेकर यूट्यूब वॉच हिस्ट्री और मैप लोकेशंस तक लिस्ट होती हैं। यह पेज यूजर्स अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन कर किसी भी डिवाइस से ऐक्सेस कर सकते हैं।
पासवर्ड एंटर करने पर खुलेगा ऐक्टिविटी पेज
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर के साथ हर बार ऐक्टिविटी पेज खोलने पर यूजर्स से पासवर्ड पूछा जाएगा। यूजर्स इस वेबसाइट पर जाने के बाद अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें 'मैनेज माय ऐक्टिविटी' वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां मिलने वाले रिक्वेस्ट एक्सट्रा वेरिफिकेशन विकल्प में वे पासवर्ड सेव कर पाएंगे। इसके बाद उन्हें गूगल साइन-इन पेज दिखेगा, जहां वे एंटर किया गया पासवर्ड वेरिफाइ कर सकेंगे।
पर्सनल ऐक्टविटी पर होगा फुल कंट्रोल
अगर आप गूगल की सेवाओं जैसे- जीमेल, गूगल मैप्स और यूट्यूब वगैरह का इस्तेमाल करते हैं तो आपका सारा डाटा इस पेज पर ट्रैक किया जा सकता है। माय ऐक्टिविटी पेज पर यूजर्स की मैप लोकेशंस, गूगल सर्च कीवर्ड्स, गूगल प्ले से जुड़े सर्च के अलावा उन डिवाइसेज की लिस्ट होती है, जिनपर आप गूगल की सेवाएं इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल असिस्टेंट या दूसरी ऐप्स को दिए गए वॉइस कमांड्स की रिकॉर्डिंग्स भी इस पेज में सेव होती हैं।
यूजर्स का डाटा क्यों जुटाती है गूगल?
गूगल अपनी अलग-अलग सेवाओं पर यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए उनकी सर्च हिस्ट्री और दूसरे डाटा का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा यूजर्स डाटा का इस्तेमाल उन्हें उनकी पसंद के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए भी किया जाता है। गूगल के अलावा दूसरी सोशल मीडिया कंपनियां भी यूजर्स को पर्सनलाइज्ड अनुभव देने और विज्ञापन दिखाने के लिए उनका डाटा इस्तेमाल करती हैं और प्लेटफॉर्म्स पर उनकी ऐक्टिविटीज ट्रैक करती हैं।
अपनी ऐक्टिविटी डिलीट कर सकते हैं आप
अच्छी बात यह है कि गूगल अपने डाटाबेस में स्टोर यूजर के ऐक्टिविटी डाटा पर उसे पूरा नियंत्रण देती है। यूजर्स वेब एंड ऐक्टिविटी पेज पर माय ऐक्टिविटी सेक्शन में जाकर देख सकते हैं कि उनके अकाउंट से जुड़ी कितनी जानकारी सेव की गई है। मैनेज ऐक्टिविटी सेक्शन में जाने पर वे सेव की गई ऐक्टिविटी और डाटा डिलीट कर सकते हैं। यूजर्स को तय वक्त बाद अपने आप ऐक्टिविटी डिलीट हो जाने का ऑटोमैटिक विकल्प भी मिलता है।